इंटरनेट डेस्क। नालंदा से अब दुष्कर्म का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर इलाज कराने आई एक युवती को स्कॉर्पियो में लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में दुष्कर्म का शर्मनाक करने का मामला प्रकाश में आया है। राजगीर थाना क्षेत्र के पांडू पोखर पार्क के पास इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया है।
इस संबंध में पीडि़ता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना के दौरान युवती ने शोर मचा लिया था। इस पर राहगीरों को शक हुआ। इसके बाद राहगीरों ने स्कॉर्पियो को रुकवाकर आरोपित युवक और उसके चालक को मौके पर पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान पंचायत मुखिया के पुत्र और उसके चालक के रूप में की है।
पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि युवती गिरियक प्रखंड के एक गांव की निवासी है। वह आंखों का इलाज कराने राजगीर आई थी। राजगीर बस स्टैंड से वीरायतन की ओर पैदल जाने समय स्कॉर्पियो सवार युवक ने उसे लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद आरोपी ने सुनसान स्थान पर गाड़ी रुकवाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
चालक ने भी दिया आरोपी को पूरा सहयोग
इस वारदात को अंजाम देने में चालक ने भी आरोपी का पूरा सहयोग किया। पीडि़त युवती का बयान दर्ज कर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल भी करवाया है। पुलिस की से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में पुलिस अन्य खुलासा कर सकती है।
PC:mpcg.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
इस्लाम ने वेश्या बना दिया…मुस्लिम पति के कहने पर दोस्त के पिता के साथ हमबिस्तर हुईं ये एक्ट्रेस▫ ⑅
आमिर खान की बेटी का 14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण, छोटी सी उम्र में झेला इतना दर्द; कहानी जानकर कांप जाएगी रूह ⑅
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⑅
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⑅
कर्नाटक में गर्भवती गाय की हत्या से मचा हड़कंप