इंटरनेट डेस्क। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ जारी जंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पुतिन ने अब एक दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुशी और गम का डबल डोज दिया है।
खबरों के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन ने एक ओर यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता करने पर अपनी रजामंदी देकर डोनाल्ड ट्रंप को खुश कर दिया है। वहीं दूसरी ओर अपने आधिकारिक आवास और कार्यालय क्रेमलिन में तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शीर्ष परमाणु सलाहकार अली लारीजानी के साथ एक आश्चर्यजनक बैठक और चर्चा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका दिया है।
विशेष बात ये है कि ये बैठक पहले से निर्धारित नहीं थी। खबरों के अनुसार, मॉस्को के ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेतृत्व के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। रूस तेहरान के समर्थन में रहा है।
अमेरिका ने ईरान केपरमाणु ठिकानों पर किया था हमला
आपको बता दें कि गत माह जब 12 दिनों के इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इस दौरान रूस ने खुद को उससे अलग ही रखा और ईरान की कोई सहायता नहीं की थी। हालांकि, रूस ने संघर्ष के पहले और बाद में ईरान का कूटनीतिक तौर पर समर्थन किया है। अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शीर्ष परमाणु सलाहकार अली लारीजानी के साथ बैठक होने से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जरूर ही टेंशन में आ गए होंगे। आपको बता दें कि इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर हो चुका है।
PC:aljazeera
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आंगनबाड़ी के बच्चों के यूनिफॉर्म सिलेंगी जीविका दीदियां, सिलाई प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
रुपौली में तेजी से फैला बाढ़ का पानी, कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
जेनरेटर में गमछा फंसने से युवक की मौत
संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, तटबंधों की नियमित निगरानी का निर्देश
सीमांचल के किसानों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मांग