जयपुर। अलवर जिले में स्थित सरिस्का में फिर से मार्बल खानें शुरू करने की सरकार तैयारी में हैं। खबरों के अनुसार, इसके लिए सरकार में सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (सीटीएच) एरिया को बढ़ाने/घटाने पर चर्चा हो रही है।
अगर इस फैसले पर हरी झंडी मिलती है तो तो सीटीएच फ्री एरिया में मार्बल की खदान वापस खुलने की पूरी-पूरी संभावना हो जाएगी। इससे टाइगर के घर में फिर से डंपर दोडऩे लेगेंगे। इस बदलाव को दो तरीकों से देखा जा रहा है। ऐसा होने से यहां पर बाघों का खतरा हो सकता है। वहीं कांग्रेस ने इस संबंध में माफिया को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि माइंस माफियाओं को फायदा पहुँचाने के लिए भाजपा सरकार सरिस्का में बाघों का आशियाना उजाड़ा रही है। हमें मिलकर लडऩा होगा, आइए एकजुट होकर सरिस्का को बचाएं। सरिस्का को बचाने के लिए हम सभी को न सिर्फ आवाज उठानी होगी, बल्कि सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
धौलपुर में तेज रफ़्तार का कहर! कर के नीचे कुचला गाया युवक, कांवड़ चढ़ाने के बाद लौट रहा था घर
हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरत`
भोपाल मंडल ने विकसित किया ट्रेन पर निगरानी रखने वाला सॉफ्टवेयर
विपक्ष के हंगामे के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा को तैयार सरकार, राज्यसभा में 9 और लोकसभा में 16 घंटे होगी बहस
लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 442 अंक उछला