खेल डेस्क। अगले महीने की नौ तारीख से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हाे चुका है। अब इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका टीम भी घोषित कर दी गई है। आगामी एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय श्रींकाई टीम में चोट की वजह से जिम्बाब्वे सीरीज में आराम दिए गए वानिंदु हसरंगा को जगह मिली है।
वहीं चरित असलांका टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम में पूर्व कप्तान दासुन शनाका को भी शामिल किया गया है। चमिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा और नुवानिदु फर्नांडो मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। श्रीलंकाई टीम को टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग के साथ जगह मिली है।
श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: चरित असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने,वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।
PC:aninews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
4 मैचों में 22 चौके 21 छक्के, एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बढ़ाया गौतम गंभीर का सिरदर्द
फिल्म अभिनेता विशाल ने अपने जन्मदिन के दिन साईं धंशिका के साथ की सगाई
प्राकृतिक संतुलन बनाने में आगे आये युवा पीढी : विनय
हिमाचल में नवगठित शहरी निकायों के चुनाव दो साल स्थगित, विधानसभा में विधेयक पारित
नवनियुक्त भाजयुमो अध्यक्ष सन्नी शुक्ला का स्वागत, युवाओं के मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरा