इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी पहली बार राजस्थान आ रहे हैं। वह गुरुवार को बीकानेर के एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें देंगे। पीएम मोदी शनिवार को बीकानेर के पलाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा पलाना में जनसभा स्थल का निरीक्षण और तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
खबरों के अनुसार, पीएम मोदी शनिवार को बीकानेर से 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर लोगों को बड़ी सौगातें देंगे। इन परियोजनाओं में रेलवे, सडक़, बिजली, पानी, नवीन और अक्षय ऊर्जा शामिल है।
खबरों के अनुसार, पीएम मोदी सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद उनका सुबह करीब 11:30 बजे 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करने का कार्यक्रम भी है। इनमें बीकानेर का देशनोक स्टेशन का उद्घाटन भी शामिल है।
इन्हें भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी
खबरों के अनुसार पीएम मोदी चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला भी रखेंगे। वहीं फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी), सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इनके अलावा भी पीएम मोदी प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें शनिवार को देंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से जमकर तैयारियां की जा रही हैं।
PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की अनुपम सौगात, डोंगरगढ़ समेत 5 रेलवे स्टेशन का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
नीम करोली बाबा पर रखते हैं आस्था तो कैंची धाम में करें इन अद्भुत जगहों के दर्शन, जानें कैंची धाम यात्रा का सही समय और कैसे पहुंचे
फॉक्सकॉन ने भारत में 1.5 बिलियन डॉलर के अतिरिक्त निवेश करने की योजना बनाई
'राणा नायडू सीजन 2' रिलीज डेट: इस बार हर लाइन होगी क्रॉस... राणा दग्गुबाती का रास्ता रोकेंगे अर्जुन रामपाल
'अमृत भारत स्टेशन योजना' ने बदला ओरछा और पुखरायां स्टेशन का स्वरूप, पीएम मोदी 22 मई को करेंगे उद्घाटन