इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए भीषण ब्लास्ट के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की टेंशन बढ़ गई है। अब उन्होंने इससे दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए एक और बड़ी चाल चली है। पाक पीएम शरीफ ने अब धूर्ततापूर्वक मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए हमले का आरोप भारत पर मढ़ दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे पाकिस्तानी नेतृत्व की सोची-समझी और पूर्वानुमानित चाल बताया है।
खबरों के अनुसार, पाक पीएम शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस्लामाबाद हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। पाक पीएम के कार्यालय ने एक्स के माध्यम से कहा कि भारत-प्रायोजित फित्ना अल-ख़ावारिज और फित्ना अल-हिंदुस्तान द्वारा इस्लामाबाद जी-11 कचेहरी पर हुए आतंकी हमले की पीएम शहबाज़ शरीफ द्वारा सबसे कठोर शब्दों में कड़ी निंदा की गई।
पाक पीएम ने घटना की जांच के आदेश देते हुए कहा कि अपराधियों को बिना किसी छूट के न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। शरीफ ने कहा कि भारतीय भड़कावे के तहत अफगानिस्तान से संचालित फित्ना अल-ख़ावारिज ने इस समय वाना में मासूम बच्चों पर भी हमला किया। अब दुनिया को भारत की ऐसी शरारती साजिशों की निंदा करने का समय आ गया है।
जायसवाल ने पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज किया
भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बोल दिया कि कहा भारत पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा की जा रही आधारहीन और निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। रंधीर जायसवाल ने इसे पाकिस्तान की एक पूर्वानुमानित चाल करार दिया है।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में अब लाल कार की हो रही तलाश, जानें क्या है कनेक्शन

14 नवंबर को पता चलेगा किसकी बनेगी सरकार: आलोक कुमार मेहता

इन 10 देशों में रहते हैं भारत से ज्यादा रईस, एक का साइज तो हरियाणा से भी छोटा है

गुलाबी होंठों पर बात करते हुए क्यों हंस पड़ी प्रियंका? 1 देसी चीज का कर रही इस्तेमाल, आपकी किचन में भी जरूर होगा

पंजाब : बटाला से जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद




