श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर प्रो. तुलसी घाट स्थित विश्वम्भर नाथ मिश्र के घर से जेवरात व नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार रात एक बजे के बाद बड़ी कार्रवाई की। कोदोपुर में कल देर रात एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। इन तीनों के साथ उनके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपराधी की तलाश में सुबह तक इलाके की तलाशी ली, लेकिन अपराधी मौके से फरार हो गया। बदमाशों के पास से जेवरात व नकदी के अलावा एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।
प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित घर से पिछले रविवार को करोड़ों रुपये के जेवरात व तीन लाख रुपये नकद चोरी हो गए थे। यह जानकारी प्रोफेसर द्वारा दी गई। यह जानकारी सोमवार दोपहर मिश्रा के दिल्ली से लौटने पर भेलूपुर थाने की पुलिस को दी गई। इस संबंध में डीसीपी गौरव बंसल ने बताया कि प्रो. मिश्रा के जेरा त व नकदी चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश के लिए एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह व भेलूपुर थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा की टीम को लगाया गया था।
देर रात एसओजी प्रभारी को सर्विलांस के जरिए पता चला कि प्रो. मिश्र के घर चोरी करने वाले बदमाश रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर में मौजूद हैं और चोरी के जेवरात का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस टीम ने जब उन्हें घेरा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कार्रवाई के दौरान बिहार के भभुआ कैमूर के अमो गांव के विक्की तिवारी और अमावस गांव के जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू और राकेश दुबे पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उसके अलावा उसके तीन अन्य साथियों भ वानपुर निवासी दिलीप उर्फ बंसी चौबे, फतेहपुर के फुलवा मठ निवासी अतुल शुक्ला और देवरिया के नारायणपुर दुबे गांव निवासी शनि को गिरफ्तार किया गया है। सुरेन्द्र पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गया।
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी प्रो. मिश्रा के वर्तमान व पूर्व नौकर हैं। इनके पास से तमंचा व कारतूस के अलावा चोरी के जेवरात व नकदी भी बरामद हुई है। तीनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उपचार और पूछताछ के बाद बुधवार को सभी को अदालत में पेश किया जाएगा।
You may also like
विराट कोहली के साथ पिकलबॉल खेलती नजर आईं अनुष्का शर्मा, कैप्शन में लिखा- RCB स्टाइल...
बॉलीवुड के लापता सितारे: जिनका कोई सुराग नहीं मिला
Motorola Edge 70 Ultra: नया 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट संबंधों में सुधार, आईसीसी की नई व्यवस्था
200 दिन की फ्रीडम! Jio का नया प्लान सुनकर एयरटेल और Vi यूजर्स भी रह गए हैरान