जर्मन वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मर्सिडीज GLC EV को वैश्विक स्तर पर पेश कर दिया है। इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं? इसकी बैटरी और मोटर कितनी पावरफुल हैं? बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला किस एसयूवी से होगा? हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
मर्सिडीज GLC EV पेशमर्सिडीज GLC EV को मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है। इस एसयूवी को जर्मनी के म्यूनिख ऑटो शो में पेश किया गया है। इसे EQE एसयूवी के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया गया है और जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है।
कैसे हैं फीचर्स?इस एसयूवी को निर्माता ने कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें 39.1 इंच की MBUX स्क्रीन दी गई है। जो मर्सिडीज की अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन है। इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 20 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं।
कितनी पावरफुल बैटरी और मोटरमर्सिडीज ने इस एसयूवी में 94 kWh की बैटरी दी है। इससे यह सिंगल चार्ज में 713 किलोमीटर तक की रेंज देगी। यह बैटरी मात्र 10 मिनट में चार्ज होने पर 303 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसे 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में मात्र 24 मिनट लगते हैं। इसमें 489 हॉर्सपावर की मोटर मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
कब होगी लॉन्च?इस एसयूवी को निर्माता ने अभी पेश किया है। कुछ समय बाद इसे सबसे पहले यूरोप और अमेरिका में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि इसे अगले साल तक भारत में भी पेश किया जाएगा।
क्यों होगी टक्कर?GLC को मर्सिडीज ने इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में उतारा है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला BMW iX3 जैसी एसयूवी से होगा।
You may also like
गुड ब्रिक्स की नॉन-फायर्ड ईंट तकनीक से झारखंड में निर्माण को मिलेगी रफ़्तार : ली
मप्रः तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का समापन
इन आठ निशान में कोई एक भी है` आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सड़क किनारे मिला नीला अंडा, उठाकर घर ले आया कपल, फूटते ही चीख पड़ी पत्नी!
CWC 2025: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 331 रन का लक्ष्य चेज कर महिला वनडे क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रन चेज