प्रयागराज, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूरामुफ्ती थाने की पुलिस टीम ने 18 जुलाई की रात हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए शनिवार को इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से चोरी हुए एक लॉकेट, दो अंगूठी, सफेद धातु के दो पायल, 5 अंगूठी, 4 बिछिया समेत सभी आभूषण बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुरघाट निवासी सचिन पुत्र रमेश और इसका पड़ोसी संदीप कुमार निषाद पुत्र हनुमान प्रसाद निषाद है।
उल्लेखनीय है कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट निवासी विनोद कुमार निषाद पुत्र गुलाब निषाद ने 18 जुलाई को पुलिस को सूचना दिया कि उसके घर से अज्ञात चोर नकदी एवं जेवरात उठा ले गए। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए क्यों डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं
पटना में सुबह से हाे रही बारिशा उत्तर बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
अरुणाचल में भूस्खलन और बाढ़ से तबाही, अबतक 15 लोगों की मौत, हजारों प्रभावित
वाराणसी में गंगा ने धारण किया रौद्र रूप, जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब, प्रशासन अलर्ट
डुंडा के ग्राम पैणी भवान मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटना, एक मौत