भोपाल, 3 मई . लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शनिवार देर शाम ग्वालियर में फूड एण्ड ड्रग टेस्टिंग लैब सहित स्वास्थ्य अधोसंरचना विकास कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए.
राज्य मंत्री पटेल ने हाउसिंग बोर्ड के सिविल इंजीनियरों एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्य में तेजी लाएं और तय समय-सीमा में कार्य पूरा करें. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव को कार्य की नियमित निगरानी करने तथा इसे प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए.
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, डीएचओ-2 डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा, फूड ऑफिसर लोकेन्द्र सिंह, एम.पी. हाउसिंग बोर्ड से ई.ई. दास गुप्ता, नीरू राजपूत, बसंत यादव, एसडीओ रतन काकवानी, शुभम गुप्ता तथा भोपाल से फूड एण्ड ड्रग टेस्टिंग लैब के प्रभारी राकेश जैन भी मौजूद रहे.
तोमर
You may also like
इस औषधि का रोज सिर्फ 1 चम्मच बुढ़ापे में 20 साल की जवानी भर दे क्योंकि ˠ
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर किया हमला
जीजा का साली से बात करना कोई जुर्म नहीं, एक अजीबोगरीब केस में जज ने सुनाया ये अहम फैसला ˠ
हरियाणा के किसान बिजेंद्र दलाल की सफलता की कहानी: तकनीक से फूलों की खेती में कमाई
प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: बिहार के 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया