कैथल, 25 अप्रैल . कैथल के ईगल्स क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट तथा भारत अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों का एक सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर आर्य समाज स्कूल कैथल में लगाया गया. कार्यक्रम में भारत अस्पताल के डॉ. आयुष सिंह ने अध्यक्षता की तथा शिविर में लगभग 160 विद्यार्थियों का सामान्य चेकअप किया व बच्चों को निशुल्क दवाइयां भी बांटी गई.
डॉ. आयुष सिंह (एमबीबीएस, एमडी, बाल रोग विशेषज्ञ) ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से अवगत कराया. डॉ. आयुष ने बच्चों का आह्वान किया कि वे पोषक आहार लें और जंक फूड से बचते हुए सामान्य व्यायाम की तरफ झुकाव रखें. ईगल्स क्लब के प्रधान अरविंद चावला ने बच्चों को आसपास सफाई रखने और खानपान के बारे में सचेत किया और बाहरी भोजन से परहेज करने को कहा.
कार्यक्रम संयोजक सुभाष कथूरिया ने भी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचने के उपाय बताए. शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा रानी, अनिल माटा, किरण लूथरा और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया. कार्यक्रम के अंत में डॉ. आयुष सिंह को ईगल्स क्लब और स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सुभाष कथूरिया, तुलसी मदान, देवेंद्र बजाज, संजय सेतिया व गुलशन थरेजा मौजूद रहे.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
वीडियो: कठुआ में चार संदिग्ध देखे गए, महिला की सूचना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी, तलाशी अभियान शुरू
एसआरएच ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
15 वर्षीय एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर किया विवादित किसिंग सीन
शानदार इंसान हैं आर्य बब्बर, उनके साथ कभी बोर नहीं होता : सागर पारेख
'प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे, इसलिए…', पहलगाम हमले पर झारखंड के मंत्री का कटाक्ष