– विजयसाई रेड्डी के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा सीट को भरने पर अमित शाह के साथ चर्चा
नई दिल्ली, 22 अप्रैल . आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली में हैं. उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की. बताया जा रहा है कि मुख्य चर्चा विजयसाई रेड्डी के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा सीट भरने को लेकर हुई. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि इस महीने की 29 तारीख है.
वाईएसआर कांग्रेस के कुल चार राज्यसभा सदस्यों ने अब तक इस्तीफा दिया है, जिनमें मोपीदेवी वेंकट रमना, बीड़ा मस्तान राव, आर कृष्णैया और विजयसाई रेड्डी शामिल हैं. इनमें से अब तक तीन सीटें भरी जा चुकी हैं, जिनमें सना सतीश और बीडा मस्तान राव टीडीपी और आर कृष्णैया भाजपा से चुने गए हैं. आज टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चौथी सीट भरने के मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अहम चर्चा की. बताया जा रहा है कि आज या कल इसकी आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है.
चंद्रबाबू नायडू ने इससे पहले आज यहां केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल और दोपहर को केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. सीआर पाटिल के साथ बैठक में उन्होंने पोलावरम और बनकाचार्ला परियोजनाओं के बारे में चर्चा की. बैठक में केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू, पेम्मासानी चंद्रशेखर और कई टीडीपी सांसद भी शामिल हुए.
उल्लेखनीय है कि विदेश दौरा पूरा करने के बाद चंद्रबाबू नायडू सोमवार देर रात दिल्ली पहुंचे हैं.
—————
/ दधिबल यादव
You may also like
'अकाली दल वारिस' के वॉट्सएप ग्रुप में अमित शाह पर हमले की बात आई सामने, भाजपा ने जांच एजेंसियों से पूछा सवाल
8वां वेतन आयोग सक्रिय, डेपुटेशन पर 35 पदों पर भर्तियां शुरू – जानिए पूरी डिटेल
पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने दिया पहलगाम हमले को अंजाम, सुरक्षा बल देंगे माकूल जवाब : अजय आलोक
इन 5 चीजों को घर में रखने से कभी नहीं होगी धन की कमी ι
ये 5 भोग लगाने से जल्दी प्रसन्न होते हैं हनुमान जी, दूर करते हैं सारे कष्ट ι