– मप्र के Chief Minister ने Bihar के पटना की दिघा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया
पटना/भोपाल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि Bihar और पटना का चुनावी वातावरण एक अलग करवट ले रहा है. जैसे-जैसे चुनाव परवान चढ़ रहा है, Bihar का चुनावी माहौल एनडीए की जीत की इबारत लिख रहा है, विजय जुलूस की तैयारी कर रहा है. एनडीए के पक्ष में Bihar में यह वातावरण उस विकास के कारण है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नीतीश कुमार की सरकार ने किया है. उन्होंने 55 सालों का Bihar का पिछड़ापन महज 20 सालों में खत्म कर दिया है. Bihar में एक बार फिर नीतीश कुमार जी के नेतृत्व् में एनडीए की सरकार बनेगी.
Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. यादव शुक्रवार को Bihar के पटना की दिघा विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी संजीव चौरसिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जनसभा को Uttar Pradesh के उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य एवं सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने भी संबोधित किया.
Madhya Pradesh और Bihar का ऐतिहासिक रिश्ता
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि Madhya Pradesh और Bihar का रिश्ता ऐतिहासिक है. सम्राट अशोक के काल में दो महाजनपद हुआ करते थे, उनमें से एक उज्जैन है. सम्राट अशोक ने 10 वर्षों तक युवराज के रूप में उज्जैन में राजकाज का अनुभव लिया और जब यहां आकर सम्राट बने, तो सुशासन का नया इतिहास लिख दिया, जिसे सारी दुनिया याद करती है. हमारी राष्ट्रीय मुद्रा में अंकित अशोक चिह्न हमें उस दौर की याद दिलाता है. राजा भोज के काल में भी Bihar और मध्यप्रदेश के संबंध रहे हैं. जिन भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की, उन्होंने अपने पुत्र सांब के माध्यम से Bihar में सूर्य मंदिर का निर्माण कराया था.
अलग तरीके से काम कर रही मोदी सरकारउन्होंने कहा कि आज अगर भगवान राम अयोध्या में माता सरयू के किनारे मुस्कुरा रहे है, तो यह लीला ऐसे ही नहीं हुई है. यह काम सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नहीं होना था, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने तो तीन तलाक के मामले में भी फैसला दिया था, लेकिन क्या हुआ? कांग्रेस की सरकार ने पूरा फैसला पलट दिया था और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय धरा रह गया. देश में आज मोदी जी की सरकार है. उनके मार्गदर्शन में अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बना है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर देश में एक चीटी तक नहीं मरी. शांति से सब हो गया. यह हमारा सरकार चलाने का तरीका है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उज्जैन में बाबा महाकाल के महालोक का शुभारंभ हुआ, वे सनातन संस्कृति के सबसे बड़े रक्षक हैं. जल्द ही यमुना के किनारे मथुरा में कृष्ण-कन्हैया का भी तीर्थ बनेगा.
इंडी गठबंधन के नेताओं ने किया Bihar का अपमानChief Minister डॉ. यादव ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी हैं, जो अपना हर वादा निभाते हैं, लोकतंत्र का सम्मान करते हैं. दूसरी तरफ हैं एक ही परिवार के नेता, जो चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से एक की दादी ने आपातकाल लागू कर लोकतंत्र का गला घोटा था. उनका अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं है, पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं. स्व. अटलजी लंबे समय तक नेता प्रतिपक्ष रहे और उन्होंने अपने व्यवहार से इस पद को गौरवान्वित किया, लेकिन वर्तमान के नेता प्रतिपक्ष ऐसी भाषा बोलते हैं, जिससे हर कोई शर्मसार हो जाए. वे Bihar में आकर छठ मैया का अपमान करते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Bihar को छोटा-मोटा राज्य बताते हैं और ममता बनर्जी Bihar के लोगों को अपराधी बताती हैं. ऐसी भाषा बोलने वालों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. आप लोग मतदान के दिन इनसे हर अपमान का हिसाब बराबर करें. आगामी 6 नवंबर को इतने जोर से कमल का बटन दबाएं कि भले ही बटन टूट जाए लेकिन इन्हें सबक सिखाना है.
Madhya Pradesh के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा Biharडॉ. मोहन यादव ने कहा कि 2003 के बाद Madhya Pradesh में भाजपा की सरकार बनी और तेजी से विकास हुआ. Madhya Pradesh के साथ Bihar भी बदला है. Madhya Pradesh में भगवान श्रीकृष्ण के लीला स्थलों को तीर्थ बनाया जा रहा है. प्रदेश में लाड़ली बहना योजना 1000 रुपये प्रतिमाह से शुरू की गई थी और अब दीपावली से सभी बहनों को हर माह 1500 रुपये दिये जा रहे हैं. Bihar में भी अभी बहनों को 10 हजार मिले हैं और आगे इसे 2 लाख रुपये तक लेकर जाने की योजना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन जो करता है, वो करके दिखाता है. Madhya Pradesh के साथ Bihar भी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा और आने वाले चुनाव में Bihar की धरती पर एनडीए का विजयी जुलूस निकलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

उषा ईसाई नहीं और न धर्म बदलने की योजना... हिंदू पत्नी की आस्था पर टिप्पणी के बाद घिरे जेडी वेंस की आई सफाई, जानें क्या कहा

अनंत सिंह को तो भगा दिया था, फिर दुलारचंद यादव को किसने मारा? दो वीडियो और मोकामा मर्डर केस में नया एंगल

JEE Main 2026: बीटेक के लिए जेईई मेन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए परीक्षा की तारीखें, योग्यता, फीस और 10 बड़ी बातें

स्कूल बस में 4 साल की नर्सरी छात्रा से सेना के 2 जवानों ने की गंदी बात, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, जानें सबकुछ

मेलबर्न T20I: ऑस्ट्रेलिया की जीत, भारत 4 विकेट से हारा




