Next Story
Newszop

राजस्थान पुलिस दिवस: संभाग स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Send Push

जयपुर, 17 अप्रैल . राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में जयपुर पुलिस की ओर से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर करने का निर्णय लिया गया. इस के लिए महानिदेशक पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा कार्यक्रमो के आयोजन के संबंध मे दिशा-निर्देश प्रदान किये गये.

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पुलिस आयुक्तालय जयपुर रणवीर सिंह एवं सहायतार्थ नियोजित टीम के निकटतम पर्यवेक्षण में क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया. जिसके प्रथम चरण में आयुक्तालय जयपुर के जिला-पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 100 स्कूलों के 663 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रत्येक जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2000 रुपये, 1500 रुपये एवं 1000 रुपये के एवं 5 सांत्वना पुरस्कार -प्रशस्ति-पत्र दिये गये.

जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को संभागीय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया. संभाग स्तरीय क्विज प्रतियोगिता को महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, आदर्श नगर जयपुर में शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित की गई. क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से राजस्थान पुलिस के बारे में सामान्य जानकारी, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, पुलिस संगठन एवं सरचना, नवीन आपराधिक कानून, राजकोप एप एवं यातायात नियमों से संबंधित प्रश्न पूछे गये उक्त प्रतियोगिता में शामिल 4 प्रतिभागियों शिवानी, प्रिया, तनिषा एवं दानिश, अंकित योगी, राहुल ,रश्मि एवं तनीषा को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया गया.

उक्त क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल आदर्श नगर जयपुर में हुए गरिमापूर्ण समारोह में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये. समारोह को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन आयुक्तालय जयपुर योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम , लक्ष्मी सुथार सहायक पुलिस आयुक्त, आदर्श नगर, भारती सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (अकादमिक) जयपुर, तथा छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों व स्कूल के अध्यापकों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रहीं. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने अपने संबोधन में स्कूली छात्र/छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने, सोशल मीडिया का दुरुपयोग एवं अनजान लिंक पर जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे लिंक पर कोई जानकारी शेयर न करें एवं अपना लक्ष्य तय कर उसके लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. रणवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा अतिथियों एवं प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं शिक्षा विभाग का आभार प्रकट किया.

—————

Loving Newspoint? Download the app now