जयपुर, 7 अप्रैल . सरकारी और निजी स्कूलों में पांचवीं क्लास की बोर्ड पैटर्न पर आधारित परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई. परीक्षा सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक चली. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत कोई भी स्टूडेंट इस परीक्षा में फेल नहीं होगा. अगर कोई कॉपी खाली भी छोड़ देता है तो उसे प्रमोट करने के बाद फिर से परीक्षा ली जाएगी.
शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय की ओर से ये परीक्षा राज्यभर में डाइट्स के माध्यम से करवाई जा रही हैं. परीक्षा में शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और निजी स्कूलों के 13 लाख 58 हजार स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. एडमिट कार्ड में खामियों के बाद शिक्षा विभाग ने सभी सेंटर सुपरिडेंट और स्कूल प्रिंसिपल को एडमिट कार्ड जारी करने के अधिकार दिए थे. एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर या फिर फोटो में गलती होने पर भी स्कूल प्रिंसिपल इसे वेरिफाइ कर सकेंगे.
पांचवीं और आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जून में घोषित हो सकता है. रिजल्ट तैयार होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. डाइट्स को कॉपी चैकिंग के लिए पूरा शिड्यूल दिया जा चुका है. मई के अंतिम सप्ताह तक कॉपी चैक होगी और इसके बाद रिजल्ट घोषित होंगे.
—————
/ रोहित