रांची, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ Jharkhand चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज समाज और जनकल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन करेगा. चैंबर की ओर से प्रस्तावित गतिविधियों में साइक्लोथॉन, ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ चेकअप कैंप, पौधारोपण अभियान, शहर भर में होर्डिंग्स का प्रदर्शन सहित अन्य गतिविधियां शामिल हैं. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य Jharkhand के विकास, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सकारात्मक संदेश देना है. यह जानकारी शुक्रवार को मेन रोड स्थित चेंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई.
मौके पर चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि 15 नवंबर को हमारा राज्य अपनी रजत जयंती वर्ष पूर्ण कर रहा है. हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है और अगले 25 वर्षों में कैसे हमारा राज्य् देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार हो, यह सोचने का समय भी है. चेंबर इस दिशा में राज्य के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में अपनी सक्रीय सहभागिता सुनिश्चित करेगा.
इस अवसर को स्वास्थ्य और जनकल्याण से जोड़कर मनाना चाहता है चेंबर : राेहित
वहीं चेंबर के महासचिव रोहित अग्रवाल ने राज्य के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत चैंबर की ओर से आयोजित की जानेवाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि व्यापारिक चेंबर इस अवसर को स्वास्थ्य, सेवा एवं जनकल्याण से जोड़कर मनाना चाहता है.
लाइफ सेवर्स संस्था के अतुल गेरा ने 9 नवंबर को चैंबर भवन में आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर की विस्तार से जानकारी दी और अधिकाधिक लोगों से इस सेवा कार्य में सहभागिता की अपील की. स्पोर्ट्स उप समिति के चेयरमेन गौतम शाही ने कहा कि 16 नवंबर को आयोजित साइक्लोथॉन फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है. यह कार्यक्रम 10, 25 और 50 किमी की श्रेणियों में होगा और विजेताओं को मेडल दिया जाएगा.
कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल और अमित शर्मा ने चैंबर की ओर से आयोजित किये जानेवाले स्वास्थ्य शिविर एवं पर्यटन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की. स्वच्छ भारत व पौधरोपण उप समिति के चेयरमेन किशन अग्रवाल ने पौधारोपण अभियान की रूपरेखा साझा की. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि चैंबर अपने सभी छह प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के सहयोग से भी राज्यस्तर पर इन गतिविधियों के आयोजन की पहल करेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

पाकिस्तान ने साल 1998 के बाद कोई परमाणु टेस्ट नहीं किया... भारत के आरोपों से बौखलाई शहबाज सरकार, उगला जहर

Cricket In La Olympics 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट, नोट कर लीजिए कितनी टीमें खेलेंगी

Taurus Love Horoscope 2026 : वृषभ राशि के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव, शनि की दृष्टि से रहें सतर्क

मध्य प्रदेश में बढ़ने लगी ठंड, भोपाल-इंदौर पचमढ़ी से भी ज्यादा ठंडे, रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट

शिमला में महिला समेत तीन चरस तस्कर गिरफ्तार





