हरिद्वार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने वन स्टॉप सेंटर हरिद्वार का निरीक्षण किया। इस दौरान वन स्टॉप सेंटर में आने वाले केस किस प्रकार के हैं, उनका निस्तारण कैसे किया जा रहा है कि पूरी जानकारी ली। वन स्टॉप सेंटर में तैनात कर्मचारियों की स्थिति की जानकारी ली गई। सेंटर की साफ सफाई के बारे में मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की गई। एमटीएस द्वारा काम सही से नहीं करने के कारण उसको पद से हटाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। केंद्र प्रशासिका को निर्देश दिए कि सभी सामान की सूची बनाकर प्रस्तुत करे क्या सामान उपलब्ध है। वर्तमान तक कितनी पीड़िता आईं, इसकी जानकारी ली। कंप्यूटर का रख-रखाव सही से करने और रिपोर्ट ऑनलाइन करने के निर्देश प्रशासिका को दिये।
कामकाजी महिला छात्रावास का निरीक्षण भी सीडीओ ने किया। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्था विभाग द्वारा सही कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे कामकाजी महिलाओं को रहने के लिए सुविधाजनक स्थान मिल सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल और केंद्र प्रशासिका श्रीमती लक्ष्मी उपस्थित रही।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के पहले सिक्स लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का प्रधानमंत्री 22 अगस्त को करेंगे उद्धाटन
रात को सोने से पहले खा लें लहसुन की 1 कलीˈ सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी का चौंकाने वाला खुलासा – 'काल भैरव सपने में आए और आदेश दिया'
मऊ में थाना दास अमीला टर्न पर फ्लाईओवर निर्माण शुरू, ट्रैफिक की समस्या होगी कम