Next Story
Newszop

(अपडेट) खाना बनाते गैस सिलेण्डर लीक होने से लगी भीषण आग, महिला और एक बच्चे की मौत

Send Push

जोधपुर, 07 अप्रैल . शहर के प्राचीन जलाशय गुलाब सागर स्थित जूना दारू ठेका के पास मियों की मस्जिद के निकट साेमवार दोपहर में एक मकान में भीषण आग लग गई. वक्त घटना मकान में हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा था. तब गैस सिलेण्डर से लीक हुई गैस से आग लगी और घर में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग बुरी तरह फैल गई. घर में मौजूद 15-20 लोग फंस गए. महिलाएं अंदर फंस गई. अफरातफरी के माहौल में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. आग से डेढ़ साल के बच्चे और 30 साल की एक महिला की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरूष झुलसने के साथ बेहोश हो गए. जिन्हें तत्काल आपात स्थिति में अलग अलग अस्पताल ले जाया गया. बच्चों को उम्मेद अस्पताल लाया गया.

जानकारी के अनुसार गुलाब सागर क्षेत्र में जूना दारू ठेका के पास में मियों की मस्जिद आई है. यहां इकबाल चौहान का तीन मंजिला मकान आया है. मकान में ही फर्नीचर बनाने का कार्य भी किया जाता है. घर के कुछ लोग और रिश्तेदार अब हज के उमराह की तैयारी कर रहे है. जिसके लिए आज दिन में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी. घर के अंदर 15-20 लोग मौजूद थे. खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर में अचानक से गैस लीक हो गई और वहां आग लग गई. महिलाएं डर के मारे अंदर दौड़ गई. मगर गैस ज्यादा फैल गई और परिवार के लोग घर में फंस गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

सिलेण्डर फटा, एक बच्चें की मौत :

इधर आग बढऩे के साथ ही सिलेण्डर भी धमाके के साथ फट गया. जिससे आग और तेजी से बढ़ गई. घर के अंदर फंसे लोगों को आनन फानन में बाहर निकालने की जद्दोजहद शुरू हो गई. भीतरी शहर में दमकलों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ा. सूचना के साथ एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाडिय़ां वहां पहुंच गई. ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर दमकलकर्मी घर के अंदर घुसे और जैसे तैसे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. विधायक अतुल भंसाली के साथ जिला पूर्व की पुलिस मय दलबल के वहां पहुंच गई. स्थिति को नियंत्रण करने के साथ जन सहयोग से लोगों को तत्काल एंबुलैंस से अस्पताल की तरफ भिजवाया गया.

घर पूरी तरह हो गया नष्ट :

इस भीषण हादसे में तीन मंजिला भवन पूरी तरह आग की लपटों में नजर आया. चहुंओर धुआं ही धुआं नजर आया. मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. सारा सामान भी जल गया. एक बच्चें की मौत के साथ दर्जन भर लोग बेहोश और झुलस गए.

यह लोग हुए प्रभावित :

इस हादसे में 13 साल की सलीखा, 26 साल का सोहेल, 22 साल की सलमा, 20 वर्षीय साइका, 38 वर्षीय साहिदा, 19साल की सुहाना, 37 वर्षीय मिनाज, 48 वर्षीय फरीदा, 17 साल का साहिन, 25 की सुमाया, डेढ़ साल की मेलिसा, और साहिन शामिल है. घायलों को एमजीएच, उम्मेद अस्पताल लाया गया है.

एसीपी सेंट्रल मंगलेश चूण्डावत ने बताया कि हादसे में डेढ़ साल की एक बच्ची और 30 वर्षीय महिला साजिया की मृत्यु हुई है. कुल 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें 13 एमजीएच एवं 2 का उम्मेद में उपचार चल रहा है.

/ सतीश

Loving Newspoint? Download the app now