पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा, मुख्य आरोपी को लिया रिमांड पर
नूंह, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । फिरोजपुर झिरका में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद शनिवार को पुलिस ने राजस्थान से 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये चारों आरोपी अलवर जिला के हाजीपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों को अदालत में पेश कर तीन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया और एक मुख्य आरोपी को रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस पहले भी 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि 12 अगस्त को 2 युवकों ने एक टेंट व्यापारी को बोतल से हमला कर घायल कर दिया था। बाद में भीड़ इक्ट्ठा हो गई। भीड़ ने एक पक्ष के लोगों पर पथराव शुरू कर दिया और उनकी दुकानों में आग लगा दी। इस झगड़े में 7 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने 25 नामजद सहित करीब 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की थी। शनिवार को चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नसीम उर्फ नस्सी, शाहबाज, सेकूल और युनूस के रूप में हुई है। शाहबाज, सेकुल और युनूस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, वहीं नसीम उर्फ नस्सी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। नसीम उर्फ नस्सी ही मुख्य आरोपी है। पुलिस अभी दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार करने लिए दबिश दे रही है।
(Udaipur Kiran)
You may also like
इस फल के बीजो को बकरी के दूध में मिलाकरˈ लगाने से गंजो के सिर पर बाल उग जाते है बहुत ही अद्भुत प्रभावी उपाय है आजमाएँ जरूर
दुनिया की 99.999% आबादी जहरीली हवा में सांस ले रही है: अध्ययन
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा SBI समेतˈ इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन पर लगाˈ डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
बारिश में पानी के साथ कूलर चलाना कितना है खतरनाक? ज्यादातर यूजर्स को नहीं है जानकारी