Next Story
Newszop

श्रीअन्न की सौगात और किसानों के लिए नई उम्मीदें, मीरजापुर मंडल बना मॉडल

Send Push

मीरजापुर, 17 अप्रैल . उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि रक्षा अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही का गुरुवार को अष्टभुजा डाक बंगला पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ. नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायका सुचिष्मीता मौर्या व जिलाधिकारी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया.

मंत्री शाही ने प्रेस वार्ता में मीरजापुर मंडल को जैविक खेती का नया मॉडल बताते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने बताया कि विंध्य क्षेत्र से श्रीअन्न (मोटे अनाज) का हर माह 5 मीट्रिक टन निर्यात अब असम के लिए किया जाएगा. इसे किसानों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया गया.

उन्होंने जैविक उत्पाद मिलेट्स गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया कि मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही में महुआ, तेनुआ और टांगा जैसे परंपरागत फसलों की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. किसानों को श्रीअन्न की खेती से बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है.

मंत्री ने जानकारी दी कि भारतीय कृषि अन्नपूर्णा अनुसंधान केंद्र की ओर से किसानों को 10 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा. इससे किसान मोबाइल ऐप के जरिए अपने उत्पाद सीधे बाजार में बेच सकेंगे.

इसके अलावा सीखड़ ब्लॉक में 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में मक्का की खेती शुरू की गई है. इससे किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है.

राजनीतिक मोर्चे पर भी मंत्री शाही ने तीखा हमला बोला. उन्होंने बंगाल की ममता सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि निजी कंपनियों के शेयर घोटाले में राहुल गांधी की भूमिका स्पष्ट है और ईडी अपना काम कर रही है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now