गौतम बुद्ध नगर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित शिव दुर्गा मंदिर में मंगलवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने शिवलिंग, सांई बाबा तथा माता रानी के ऊपर लगे चांदी के छत्र चोरी कर ले गए. एक अनुमान के अनुसार कुल 5.5 किलोग्राम चांदी की चोरी हुई है. घटना की सूचना पाकर बुधवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना पाकर मंदिर में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है.
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि सेक्टर 12 के वी ब्लॉक में स्थित शिव दुर्गा मंदिर के समिति के महासचिव कपिल उपल ने पुलिस को सूचना दी है कि 14 अक्टूबर की देर रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर लगी शिव लिंग की चांदी की परत को पूरी तरह से निकाल लिया. इसके बाद माता रानी के ऊपर लगे तीन तथा सांई बाबा के ऊपर लगे चांदी के छत्र को भी चोरी कर लिया. उनके अनुसार कुल 5.5 किलो चांदी की सामग्री चोरी हुई है.
पीड़ित के अनुसार यह घटना केवल चोरी की श्रेणी में ही नहीं आती बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी इसे गहरा आघात लगा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से चोरों की तलाश कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
सरकार चेक करेगी कैसी है आपकी इंग्लिश, वर्क वीजा के लिए UK का नया प्लान
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई` भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
वेक्टर एक्स बना आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर
सोहराय पर्व पर 16 को पदयात्रा निकालेगा मंच
राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खेल है : प्रतुल