दमोह, 7 अप्रैल . ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में कुछ समय तक सेवाएं देने वाले तथाकथित डा.नरेन्द्र जान केम को दमोह पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सोमवार को संध्या के समय पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि दमोह पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हिरासत मेें लिया है. उन्होने कहा कि पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही कर दमोह लेकर आ रही है.
ज्ञात हो कि गत रात्रि डा.नरेन्द्र जान केम के विरूद्ध 7 अप्रेल सोमवार रात्रि 00.58 पर सिटी कोतवाली दमोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.मुकेश जैन ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डा.नरेन्द्र जान केम के विरूद्ध बीएनएस 2023 की धारा 318(4),338,336(3),340(2)एवं3(5) धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रकरण में डा.नरेन्द्र जान केम का पंजीयन नहीं पाया गया एवं उन्होने दमोह नगर में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में एन्जियोग्राफी एवं एन्जियोप्लास्टी की है. आरोप है कि जिन लोगों का आपरेशन किया गया उनमें से कुछ लोगों की मौत हो गयी. मामले की जांच के लिये मानव अधिकार आयोग की टीम दमोह पहुंची हुई है जिसमें रिंकल कुमार,राजेन्द्र सींग एवं बृजबीर हैं तीन सदस्यों की यह टीम पूरे मामले की जांच दिन भर करती रही.
—————
/ हंसा वैष्णव
You may also like
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता! मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! ⁃⁃
हड्डियों से कट-कट की आवाज आने पर न करें इसे अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का होता है ये संकेत ⁃⁃
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर ⁃⁃
फरीदाबाद का सब्जी विक्रेता बना करोड़पति, धोखाधड़ी से जुटाए 21 करोड़ रुपये
कानपुर में महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए, छिपे कैमरे से वीडियो बनाने का मामला