मुरादाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग में पारकर इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। इसके अलावा बालिका वर्ग में मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज की टीम पहुंची जिसे विजेता घोषित कर दिया गया। विजेता पारकर इंटर कॉलेज और मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज की टीम 20 अगस्त को होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। शनिवार को पारकर इंटर कॉलेज मैदान पर तीनों वर्गों के मैच खेले गए।
टीम ने अंडर-14 वर्ग में एसएस इंटर कॉलेज को 1-0 के अंतर से हराया। मैच का एकमात्र गोल मो. दाबर ने किया। अंडर-17 वर्ग में मेजबान टीम ने हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज को रोमांचक मुकावले में 1-0 से मात दी। मैच का एकमात्र गोल पारस ने दागा। वहीं, अंडर-19 वर्ग में पारकर इंटर कॉलेज में एसडीएम इंटर कॉलेज को 2-0 के अंतर से हराया। विजेता टीम के लिए भूपेंद्र और मो. एहसान ने गोल किए। इसके अलावा बालिका वर्ग में केवल मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज की टीम पहुंची जिसे विजेता घोषित कर दिया गया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य एसके नेथन और डॉ. वंदना सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में पारकर इंटर कॉलेज, हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज, एसडीएम इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज, आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर वीर सिंह, मनीष मसीह, अनूप सिंह, फैसल मसरूर सिद्दीकी, अभिषेक राय, आशीष रस्तोगी समेत कई लोग मौजूद रहे। विजेता पारकर इंटर कॉलेज और मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज की टीम 20 अगस्त को होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
मतदाता अधिकार यात्रा 2025: राहुल गांधी-तेजस्वी यादव बिहार में करेंगे बड़ा अभियान
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में 11,000 करोड़ की दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया
मोती नगर सड़क हादसे में ऑटो ड्राइवर का दावा, गाड़ी की स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी अधिक रही होगी
बुढापे तक रहना चाहते है जवान तो रात को रोजˈ सेवन करें सिर्फ इस चीज का चमत्कार न हुआ तो कहना
सामूहिक कब्र विवाद: 'धर्मस्थल चलो अभियान' का समापन, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा- माफी मांगें सीएम सिद्दारमैया