कटनी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जन्माष्टमी पर्व के दौरान शनिवार को मध्य प्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरवाही से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर चैन की नींद सो रही एक गर्भवती महिला को उसके ही पति ने पत्थर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतिका के शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। चर्चा तो यह भी सामने आई है कि पुलिस ने गर्भवती महिला की हत्या करने वाले उसके पति को अभीरक्षा में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले निवास चौकी के ग्राम जरवाही में 21 वर्षीय शिवानी उर्फ़ प्रिया बर्मन की हत्या शनिवार सुबह लगभग 5 बजे सोते समय उसके ही पति रवि बर्मन ने पत्थर पटक कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया एवं कार्यवाही शुरू कर दी।
आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा माधव नगर पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतिका शिवानी उर्फ़ प्रिया मूलतः ग्राम बिलहरी की रहने वाली थी। उसका विवाह जरवाही निवासी रवि बर्मन से हुआ था। दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद हुआ करता था।
हत्या का कारण फिलहाल घर में चल रहे घरेलू कलह को माना जा रहा है। प्राथमिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की मुख्य वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि गर्भवती महिला की हत्या होने की घटना घटित हुई है। इस मामले में पति को अभिरक्षा में लेते हुए उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हत्याकांड के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी
You may also like
रेलवे सेक्टर की पीएसयू कंपनी समेत 4 स्टॉक में आ सकती है 67% की रैली, ब्रोकरेज ने कहा कंपनियों के फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग
Dry Ginger Powder Benefits : क्या आप जानते हैं? सोंठ वाटर बारिश के मौसम में क्यों है घुटनों के दर्द की सबसे बड़ी दवा!
घर में घुस जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोई मेंˈ रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
Asia Cup 2025: भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, जसप्रीत बुमराह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध – रिपोर्ट
कंपनी की गलती से कर्मचारी को मिली करोड़ों की सैलरी, फिर हुआ ये