नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। इस सप्ताह 14 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से 5 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि शेष 9 आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुए 5 आईपीओ में भी इस सप्ताह 28 और 29 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान लिस्टिंग भी जमकर होने वाली है। इस सप्ताह 11 कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगे।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 28 जुलाई को ही उमिया मोबाइल का 24.88 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 30 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 66 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 31 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 4 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसी दिन रिपोनो लिमिटेड का 26.68 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 30 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 91 रुपये से लेकर 96 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 31 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 04 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसके अगले दिन 29 जुलाई को आदित्य इन्फोटेक का 1,300 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 31 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 640 रुपये से लेकर 675 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 22 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 01 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 05 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसी दिन लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का 254.26 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 31 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 150 रुपये से लेकर 158 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 94 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 01 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 05 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसी तरह 29 जुलाई को ही केटेक्स फैब्रिक्स का 69.81 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 31 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 171 रुपये से लेकर 180 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 01 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 05 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 30 जुलाई को एनएसडीएल का 4,011.60 करोड़ रुपये का मेगा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 01 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 760 रुपये से लेकर 800 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 18 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 04 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 06 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसी दिन एमएंडबी इंजीनियरिंग का 650 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 01 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 366 रुपये से लेकर 385 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 38 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 04 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 06 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसके अलावा इसी दिन श्री लोटस डेवलपर्स का 792 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 01 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 140 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 100 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 04 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 06 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी।
30 जुलाई को ही टैक्यों नेटवर्क्स का 20.48 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 01 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 51 रुपये से लेकर 54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 04 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 06 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसी दिन मेहुल कलर्स का 21.66 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 01 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 68 रुपये से लेकर 72 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 04 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 06 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसके अलावा बीडी इंडस्ट्रीज का 45.36 करोड़ रुपये का आईपीओ भी इसी दिन यानी 30 जुलाई को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 01 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 102 रुपये से लेकर 108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 04 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 06 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसके अगले दिन 31 जुलाई को रिनल पॉलीकेम का 25.77 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 04 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 100 रुपये से लेकर 105 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 05 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 07 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
31 जुलाई को ही कैश योर ड्राइव मार्केटिंग का 60.79 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 04 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 123 रुपये से लेकर 130 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 05 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद 07 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 01 अगस्त को फ्लाइस्ब्स एविएशन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। फिलहाल आईपीओ के साइज, प्राइस बैंड और लॉट साइज का खुलासा नहीं किया गया है। 01 अगस्त को ओपन होने के बाद 05 अगस्त को इसकी क्लोजिंग होगी। इसके बाद 06 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा, जबकि 08 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
नई लॉन्चिंग के अलावा पिछले सप्ताह 24 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले ब्रिगेड होटल वेंचर्स के 759.60 करोड़ रुपये के आईपीओ में कल तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 1.27 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईपीओ के तहत 85 रुपये से लेकर 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 166 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 29 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 31 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसी तरह 25 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले पटेल केम स्पेशियालिटीज के 58.80 करोड़ रुपये के आईपीओ में 29 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 2.44 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईपीओ के तहत 84 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 01 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसी तरह 25 जुलाई को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले श्री रेफ्रिजरेशंस के 117.33 करोड़ रुपये के आईपीओ में 29 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 2.11 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईपीओ के तहत 125 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 01 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसी तरह सेलोरैप इंडस्ट्रीज के 30.28 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 29 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 1.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईपीओ के तहत 79 रुपये से लेकर 83 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 01 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसके अलावा, शांति गोल्ड इंटरनेशनल के 360.11 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 29 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 1.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ के तहत 189 रुपये से लेकर 199 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 75 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई को किया जाएगा। इसके पश्चात 01 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी।
जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो सप्ताह के पहले दिन 28 जुलाई को सैवी इंफ्रा के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी दिन स्वस्तिका कैसल के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर एंट्री करेंगे। इसके अगले दिन 29 जुलाई को मोनार्क सर्वेयर्स के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी तरह 30 जुलाई को टीएससी इंडिया के शेयरों की एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। इसी दिन जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडीक्यूब स्पेसेज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होकर कामकाज की शुरुआत करेंगे।
सप्ताह के चौथे दिन 31 जुलाई को ब्रिगेड होटल वेंचर्स के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 01 अगस्त को शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। इसी दिन पटेल केम स्पेशियालिटीज और श्री रेफ्रिजरेशंस के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर तथा सेलोरैप इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत करेंगे।
———————-
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री