हांगझोउ, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए एशिया कप 2025 में जापान के खिलाफ 2-2 से मुकाबला ड्रॉ कराया। मैच में भारत की ओर से ऋतुजा दादासो पिसाल (30’) और नवनीत कौर (60’) ने गोल दागे, जबकि जापान के लिए हिरोका मुरायामा (10’) और चिको फुजीबायाशी (58’) ने गोल किए।
इससे पहले, भारत ने थाईलैंड को 11-0 से हराया था और अब तक टूर्नामेंट में अपराजित है।
शुरुआत में भारत ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन जापान ने मजबूत रक्षात्मक खेल दिखाया और 10वें मिनट में हिरोका मुरायामा ने पहला गोल दागते हुए टीम को बढ़त दिलाई। भारत ने कई मौके बनाए लेकिन पहले क्वार्टर तक गोल नहीं कर सका।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार दबाव बनाया और आखिरकार 30वें मिनट में ऋतुजा दादासो पिसाल ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। तीसरे क्वार्टर में दोनों पक्षों ने सतर्क रणनीति अपनाई और कोई भी टीम बढ़त नहीं ले पाई।
मैच के अंतिम क्वार्टर में रोमांच चरम पर पहुंचा। जापान ने दबाव बनाते हुए 58वें मिनट में चिको फुजीबायाशी के पेनल्टी स्ट्रोक गोल से 2-1 की बढ़त हासिल की। हालांकि, भारत ने हार नहीं मानी और 60वें मिनट में नवनीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मुकाबले को 2-2 पर खत्म किया।
इस ड्रा के साथ भारत पूल-बी में अपनी जीत की लय बरकरार रखने में सफल रहा है। अब टीम का लक्ष्य अगले मुकाबले में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य के चलते 4 ट्रेन निरस्त, 12 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
मुख्यमंत्री भावांतर योजना: उज्जैन में किसानों ने निकाली धन्यवाद रैली
क्रिकेटर सूर्यकुमार ने किए महाकाल दर्शन
एमपी ट्रैवल मार्ट में हुई बी2बी बैठकें, देश-विदेश के पर्यटन निवेशक व टूर ऑपरेटर हुए शामिल
सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से उन्हें सशक्त और सबल बनायाः राज्यपाल पटेल