New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). देश में अब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच एक नया विकल्प आने जा रहा है. TVS मोटर कंपनी भारत का पहला फैक्ट्री-फिटेड CNG स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्कूटर को कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कॉन्सेप्ट रूप में पेश किया था, और अब यह प्रोडक्शन-रेडी स्टेज के बेहद करीब है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर फरवरी 2026 तक Indian बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.
TVS Jupiter CNG — देश का पहला फैक्ट्री-फिटेड CNG स्कूटर
TVS का नया CNG स्कूटर जुपिटर CNG के नाम से आ सकता है. यह कंपनी का पहला टू-व्हीलर होगा जो CNG और पेट्रोल दोनों पर चलेगा. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके फ्यूल-इकोनॉमी और परफॉर्मेंस डिटेल्स सामने आ चुकी हैं.
84 Km/kg का माइलेज, 1Km का खर्च सिर्फ 90 पैसे
कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर 1 किलो CNG में 84 किलोमीटर तक चलेगा. दिल्ली में CNG की कीमत लगभग ₹76 प्रति किलो है, यानी इस स्कूटर को चलाने का खर्च सिर्फ 90 पैसे प्रति किलोमीटर आएगा. तुलना करें तो सामान्य पेट्रोल स्कूटर का माइलेज 45–50 किमी प्रति लीटर होता है, जिससे यह CNG मॉडल काफी ज्यादा किफायती साबित होगा.
शानदार इंजन और रेंज
इस स्कूटर में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 5.3 किलोवाट की पावर और 9.4 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल और CNG दोनों टैंकों के साथ इसकी कुल रेंज लगभग 226 किलोमीटर तक होगी. यह स्कूटर 80.5 किमी/घंटा की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है. इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 1.4 किलो का CNG टैंक दिया गया है. यूजर बटन के जरिए आसानी से पेट्रोल और CNG मोड के बीच स्विच कर सकेगा.
फीचर्स में प्रीमियम टच
जुपिटर CNG में सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट, मैक्स मेटल बॉडी, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, फ्रंट मोबाइल चार्जर, सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर, और बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें इंटेलीगो और ETFI टेक्नोलॉजी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, और ऑल-इन-वन लॉक सिस्टम भी शामिल हैं.
संभावित कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
कंपनी इसे 2025 के आखिर तक लॉन्च कर सकती है. अनुमान है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹1 लाख के आसपास होगी. यह स्कूटर देश के तेजी से बढ़ते वैकल्पिक फ्यूल सेगमेंट में एक गेम चेंजर साबित हो सकता है.
You may also like

गुजरात पुलिस प्रमुख ने राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की –

यमुना घाट भव्य और सुरक्षित छठ पूजा के लिए तैयार: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता –

VIDEO: Radha Yadav का गज़ब का थ्रो! बिजली जैसी फुर्ती से इस तरह रन आउट की बांग्लादेश की कप्तान

उत्तर प्रदेश में रूसी निवेश बढ़ेगा, रक्षा-एयरोस्पेस सेक्टर को मिलेगी नई गति

बिहार चुनाव : बिहपुर में कांटे की टक्कर, एनडीए-महागठबंधन की नजरें मतदाताओं पर टिकी




