सिरसा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । डेरा बाबा भूमणशाह के संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह एक महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। शिरोमणि उधम सिंह जैसे महापुरुषों का जीवन केवल इतिहास ही नहीं, अपितु युगों-युगों तक भारत राष्ट्र के हृदय में धडक़नें वाली चेतना है। उनके बलिदान, साहस और अडिग संकल्प ने न केवल भारत माता की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि पूरे समाज की उस वीर योद्धा वाली परंपरा के लिए गौरवशाली इतिहास को भी अमर कर दिया।
बाबा ब्रह्मदास सोमवार को शहीदी महासम्मेलन के पोस्टर विमोचन के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिरोमणि शहीद उधम सिंह का जीवन न केवल उनके बलिदान की गाथा है, बल्कि नई पीढ़ी के मन में राष्ट्र प्रेम, संकल्प शक्ति, कर्तव्य और आत्मसम्मान का भी भाव जगाने वाली एक ज्वलंत मशाल है और हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूमते हुए हर भारतवासी के मन में धर्म निरपेक्षता की आवाज बुलंद करके अपना नाम राम मोहम्मद सिंह आजाद बताकर पूरे भारतवर्ष को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। उन्होंने बताया कि शिरोमणि शहीद उधम सिंह के 85वें शहीदी महासम्मेलन पर 31 जुलाइ 2025 को डेरे में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के साधु संतों के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा जर्मनी के सांसद राहुल कंबोज अति विशेष अतिथि और विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में महंत महेश मुनि भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
बाबा ब्रह्मदास महाराज ने कहा कि हमें शहीदों के दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश सेवा में हमेशा तल्लीन रहना चाहिए। मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह भी लगातार मानवता की सेवा में तत्पर है, फिर चाहे बात रक्तदान की हो, सफाई की होए पर्यावरण की हो या गौमाता की सेवा की हो। इसके अलावा कन्या भू्रण हत्या और युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर राष्ट्र सेवा में अपना जीवन व्यतीत करने का संदेश दे रहा है। आप सब के सहयोग से शिरोमणि शहीद उधम सिंह जैसे अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण व बलिदान लाखों देश भक्तों के लिए प्रभावशाली व प्रेरणादायक साबित हो, यही इस महासम्मेलन का मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह में मनाने का उद्देश्य है। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने प्रेस वार्ता में आए हुए सभी मीडिया कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना, जानिए पूरी कहानी`
इंसानियत शर्मसार! खूंटे से बंधी भैंस संग किया मुंह काला, घटना सीसीटीवी में कैद`
Reels के प्रभाव: माता-पिता की नैतिकता पर सवाल
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल, जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव`
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में, नहीं लगता एक भी पैसा, खाना-पीना सब कुछ फ्री, यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी`