बीजिंग, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत भ्रमण के शौकीन चीन के नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय दूतावास ने बुधवार को घोषणा की कि 24 जुलाई से चीन के नागरिक पर्यटन वीजा के आवेदन कर सकते हैं। भारत के इस फैसले पर चीन के विदेश मंत्रालय ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
ग्लोबल टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार, चीन स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट सिना वीबो अकाउंट के माध्यम से यह घोषणा की। भारतीय दूतावास ने कहा कि 24 जुलाई से चीन के नागरिक पर्यटन वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही समय लेकर बीजिंग, शंघाई और ग्वांगझू स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों में व्यक्तिगत रूप से अपना पासपोर्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
चाइना डेली अखबार की खबर के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पांच साल के अंतराल के बाद यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। चीन अब दोनों देशों के बीच कार्मिक आदान-प्रदान को सुगम बनाने के लिए भारत के साथ संवाद और परामर्श जारी रखने को तैयार है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन ने भारत के इस कदम को सकारात्मक लिया है। भारत का यह निर्णय दोनों पक्षों के साझा हितों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि चीन स्थित भारतीय दूतावास ने पर्यटन वीजा आवेदन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया कि 24 जुलाई से चीन के नागरिक भारत जाने के लिए पर्यटन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Dividend Stock: 40% डिविडेंड कमाना है तो 29 जुलाई से पहले खरीद लो ये केमिकल स्टॉक! इस दिन आएगा पैसा
बिहार: बहू ने हार्पिक पीकर दी जान, ससुर को गोली मारी, भीड़ ने लगा दी समधी के घर में आग
बॉल जाने तो दे यार! यशस्वी जायसवाल ने लगाई साई सुदर्शन को फटकार, मैदान पर हो जाता बड़ा कांड
सुहागरात के बाद दुल्हन ने अचानक कर दिया ऐसा खुलासा, सुनकर दूल्हे के उड़ गए होश, कर दिया ऐसा कांड किसी को नहीं हुआ यकीनˏ
Aaj Ka Panchang : हरियाली अमावस्या पर ग्रहों की चाल और योगों का विशेष संयोग, वायरल वीडियो में जाने पूजा का शुभ समय और राहुकाल