वाराणसी/लखनऊ, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के चौक स्टेडियम में 19 व 20 जुलाई को आयोजित वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।
कांनीनजुकु आर.बी. मार्शल आर्ट्स एकेडमी (वाराणसी) से दो खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें शिवेश शर्मा ने जूनियर बालक कुमिते वर्ग (-61 किग्रा) में स्वर्ण पदक जीता, जबकि आदित्य कुमार सिंह ने 12 वर्ष बालक +60 किग्रा वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एकेडमी के प्रशिक्षक अरविन्द कुमार यादव ने कहा, इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के लिए बहुत उपयोगी होती हैं, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेते हैं, जिससे उन्हें सीखने और अपने कौशल को निखारने का मौका मिलता है।
कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव क्योशी जसपाल सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि “युवा खिलाड़ियों की यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
उन्होंने कहा कि वाराणसी के इन होनहार खिलाड़ियों की सफलता ने न सिर्फ जिले का मान बढ़ाया है, बल्कि आने वाले समय में उनके और भी बड़े मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद को बल दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार`
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप`
मध्य प्रदेश में दोस्त द्वारा जेंडर बदलने का मामला, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई`
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता`