पन्ना, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के
थाना क्षेत्र के ग्राम लमतरा में मंगलवार को जमीन के पुराने विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के बुजुर्ग बलिराम यादव की कुछ लोगों ने रास्ता रोककर बेरहमी से पिटाई कर दी। कुल्हाड़ी और डंडों से किए गए हमले में बलिराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
शाहनगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बलिराम यादव और झुक्का यादव उम्र लगभग 58 वर्ष के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह बलिराम यादव किसी निजी काम से घर से निकले थे। इसी दौरान गांव के बाहर पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने कुल्हाड़ी और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बलिराम यादव को परिजन 100 डायल की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर लेकर पहुँचे, जहाँ ड्यूटी डॉक्टर सर्वेश कुमार लोधी ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों का आरोप 5 लोगों ने मिलकर हत्या कीः- मृतक के बेटे का आरोप है कि पाँच लोगों ने मिलकर की हत्या की गई है। मृतक के 16 वर्षीय पुत्र अमरलाल यादव ने पुलिस को दिए बयान में कहा, मेरे पापा को झुक्का यादव, हल्काई यादव, जलेश यादव, झुक्का यादव की पत्नी धना यादव और जलेश यादव की पत्नी ने मिलकर कुल्हाड़ी और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। थाना प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर पाँचों नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उनके खिलाफ बीएनएसकी की धारा 126(2), 115(2), 351(3), 103(1), 3(5) के तहत हत्या और साजिश से संबंधित मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना
डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों का आकलन करने के लिए ट्राई ने मैनुअल किया जारी
Samvardhana Motherson को लगा झटका! Q1 Results में मुनाफा 39% से गिरा इसके बावजूद शेयर 3% चढ़ा
जींद : राहुल गांधी और इंडी गठबंधन देश को कमजोर करना चाहते हैं: देवेंद्र चतरभुज अत्री
पुलिस लाइन जींद में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल