Prayagraj, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में Saturday की रात मेले में डांस करते समय भीड़ में फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस टीम ने sunday को गिरफ्तार किया. यह जानकारी sunday को सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया राजकुमार मीना ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुट्ठीगंज के ऊंचा मंडी निवासी आशुतोष यादव उर्फ मुकुन्द यादव पुत्र सूरज यादव है. इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया.
उल्लेखनीय है कि Saturday की रात मुट्ठीगंज क्षेत्र में ऐतिहासिक काली स्वांग के दौरान भीड़ के बीच में अचानक असलहे से एक युवक ने कई राउंड गोली चला दिया. अचानक गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई. हालांकि इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Dashank Yog: बन रहा ख़ास योग; इन 3 राशियों पर बरसरि ईश्वर की कृपा, अचानक बदलेगी किस्मत
पेट की चर्बी घटाने में कारगर हैं ये 3 योगासन, घर बैठे आसान तरीके से पाएं फ्लैट टमी
नेपाल के बाद पेरू में भ्रष्टाचार और पेंशन सुधार के खिलाफ Gen-Z का प्रदर्शन
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुनवाई में नहीं हो रहे शामिल, कोर्ट मुकदमा रखेगी जारी
अगर नकवी सिर्फ एसीसी चीफ होते, तो भारत ट्रॉफी स्वीकार कर लेता : दानिश कनेरिया