मुंबई,15 अक्टूबर ( हि.स.) . ठाणे जिला प्रशासन के समन्वय से जिले के विकास हेतु दिशा समिति की बैठक सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने केंद्र सरकार के अंतर्गत योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले विभिन्न विभागों से गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढाँचा निर्माण सुनिश्चित करने और योजनाओं को उनके इच्छित लाभार्थियों तक पहुँचाने की अपील की है.
साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में कार्य करते समय आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रशासन को जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उचित रास्ता निकालने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही, 100 करोड़ रुपये की निधि योजना तैयार करने और जिले के सभी स्कूलों को ‘स्मार्ट स्कूल’ बनाने की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. प्रशासन को जिले में स्मार्ट स्वास्थ्य केंद्र बनाने की पहल करनी चाहिए.
इस समय, ठाणे जिले की सभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं को ई-कचरे के प्रबंधन की पहल करनी चाहिए. मलंगगढ़, भिवंडी-निजामपुर नगर निगम और ठाणे जिले के अन्य स्थानों पर ठोस कचरे के प्रबंधन की पहल करनी चाहिए. स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कार्रवाई की जानी चाहिए, ऐसा उल्लेख किया गया. शाहपुर तालुका में पानी की कमी को दूर करने के लिए एक्शन मोड पर काम किया जाना चाहिए. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत काम करते समय आने वाली कठिनाइयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई.
कल्याण डोंबिवली नगर निगम में जिला परिषद के 27 गाँवों के 18 स्कूलों का समायोजन किया गया है और इस अवसर पर निर्देश दिए गए कि आयुक्त आशीष गोयल जिला परिषद के इन स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए विशेष पहल करें. जिला परिषद के 1,329 स्कूल हैं और सभी प्रस्तावित स्कूलों की मरम्मत की जा चुकी है. जिला परिषद के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. साथ ही, दिशा परियोजना के कारण विद्यार्थियों के अध्ययन के स्तर में भी सुधार हुआ है. 57 करोड़ 75 लाख रुपये की निधि उपलब्ध थी और उसके तहत स्कूलों की मरम्मत की गई है और स्कूलों की मरम्मत और स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये की निधि योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए.
जिला कलेक्टर एवं सदस्य सचिव डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने कहा कि प्रशासन जिला प्रशासन से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास कर रहा है और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) आम नागरिकों के कल्याण के उद्देश्य से काम कर रही है.
इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-यू (पीएमएवाई-यू), स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम), स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), मध्याह्न भोजन योजना, एकीकृत ऊर्जा विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, आदर्श ग्राम योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन की विस्तृत समीक्षा की गई.
ठाणे के सांसद एवं दिशा समिति के सह-अध्यक्ष नरेश म्हस्के ने दिशा समिति के माध्यम से कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु पहल करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ठाणे नगर निगम शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु विशेष प्रयास करे.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
देश में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की सिफारिश, सीएम पटेल बोले- भारत और गुजरात के लिए गर्व का क्षण
आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलेंगी चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
कुरमी समुदाय के खिलाफ आदिवासियों ने दिखाई एकजुटता, सरनास्थल के घेराव का निर्णय
गुजरात के लोगों ने दुनिया के सबसे बड़े आभार लेखन पोस्टकार्ड अभियान का रिकॉर्ड किया अपने नाम
'नक्सल मुक्त भारत' अभियान में बड़ी सफलता, सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 3 पर आई