Next Story
Newszop

संभल हिंसा में सांसद बर्क मंगलवार को एसआईटी के समक्ष दर्ज कराएंगे बयान

Send Push

संभल, 7 अप्रैल . पांच माह पूर्व हुई संभल हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क आठ अप्रैल (मंगलवार) को एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराएंगे. सांसद पर आरोप है कि उन्होंन भड़काऊ बयान देकर लोगों को हिंसा के लिए उकसाया. उधर सांसद द्वारा बयान दर्ज कराने के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहेगा.

संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सोमवार को बताया कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने आठ अप्रैल को एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने की बात कही थी. यह भी कहा था कि वह विवेचना में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. पूर्व में एसआईटी ने सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस तामील कराया था.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 नवम्बर 2024 को संभल की विवादित जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था. इस मामले में दर्ज मुकदमे में सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल नामजद आरोपी हैं. साथ ही अन्य अज्ञात आरोपी भी बनाए गए थे. इस मुकदमे में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली आदि की भूमिका प्रकाश में आई तो उनकी गिरफ्तारी की गई थी. सदर जफर अली के खिलाफ बवाल की साजिश ने गंभीर अपराध में झूठे बयान देने के मामले में सबूत मिले थे.

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now