धर्मशाला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये एक नशा तस्कर से 52.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस टीम को यह सफलता नूरपुर पुलिस थाना के तहत कंडवाल स्थित चक्की पुल में वीरवार देर शाम गश्त के दौरान मिली। पुलिस ने इस मामले में नसीब कुमार पुत्र रूप लाल निवासी गांव मैहरका डाकखाना डन्नी तहसील नूरपुर जिला कांगडा से 52.12 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियोग की जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपी पहले भी चिट्टे के साथ पकड़ा जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
सारा जेसिका पार्कर ने कैरी ब्रैडशॉ को कहा अलविदा, भावनात्मक नोट साझा किया
मप्रः निमाड़ के किसानों से सीधे जुड़ा इज़राइल
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन: प्यार और करियर में बड़ा धमाका!
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का दिल्ली में निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
कोबरा ने कन्नौज के किशोर को डसा, डॉक्टरों ने लगाए 76 इंजेक्शन... फिर जो हुआ, उसे कहेंगे 'चमत्कार'