Next Story
Newszop

अयोध्या : नियमित हुई रामकोट परिक्रमा

Send Push

अयोध्या, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के ट्रस्टी की अगुवाई में गुरुवार से रामकोट परिक्रमा का नियमित रूप में प्रारम्भ किया गया । इस परिक्षेत्र में, श्रीराम जन्मभूमि के साथ ही हनुमानगढ़ी,दशरथ महल, कनक भवन समेत कई प्रमुख देवस्थान आते हैं।

परिक्रमा प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे मुख्य दर्शन मार्ग से प्रारम्भ होगी और टेढ़ी बाजार से घूम कर रामजन्म भूमि के पीछे से गोकुल भवन पार्किंग होते हुए अशर्फी भवन सब्जी मंडी से निकलकर राम पथ पर पहुंचेगी। वहां से हनुमान गढ़ी के सामने से होते हुए वापस मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचेगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि परिक्रमा की नियमितता बनी रहेगी। ट्रस्टी के साथ हनुमानगढ़ी से संत रमेश दास महाराज, पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, वरिष्ठ प्रचारक नरेन्द्र , सोमशंकर, राहुल सिंह, नितिन, शिवानंद पुरानिकमठ सहित अनेक श्रद्धालु सहभागी बने।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now