पश्चिम चम्पारण(बगहा),27जुलाई (Udaipur Kiran) । 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया बगहा में हरियाली तीज महोत्सव बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा अप्सरा मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । वाहिनी कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
वाहिनी सभागार में संदीक्षा परिवार के सदस्यों ने मधुर स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। इसके बाद, उप-कमांडेंट नीलकांत ने मुख्य अतिथि का प्रेरणादायी संक्षिप्त परिचय दिया, जिससे उपस्थित सभी लोग उनके कार्यों और उपलब्धियों से अवगत हुए।वाहिनी कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने मुख्य अतिथि को 65 वाहिनी के कर्तव्यों और संदीक्षा परिवार की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बल के कार्यों से संबंधित एक सारगर्भित वीडियो भी प्रदर्शित किया गया,जिसने सभी को सशस्त्र सीमा बल के योगदान से अवगत कराया ।
65वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान 2025 के अंतर्गत, मुख्य अतिथि ने वाहिनी प्रांगण में वृक्षारोपण किया। उन्होंने इस माध्यम से हरियाली तीज के पावन अवसर पर जनमानस को प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।इस शुभ अवसर पर संदीक्षा परिवार की महिलाओं ने मुख्य अतिथि को झूला झुलाकर हरियाली तीज का आनंदोत्सव मनाया। वाहिनी प्रांगण में मुख्य अतिथि के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया,जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने 26 जुलाई को विजय दिवस का स्मरण करते हुए देश के वीर सैनिकों और उनकी शक्ति बनकर हौसला बढ़ाने वाली उनकी पत्नियों को नमन किया।
उन्होंने कहा कि संदीक्षा परिवार के बीच आकर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।हरियाली तीज के अवसर पर उन्होंने संदीक्षा परिवार को निरोगी, सुखमय और दीर्घायु वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘महिला आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम की प्रगति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में बेगूसराय, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों में महिला उत्पीड़न के 6000 मामलों में से लगभग 2500 मामलों का पूर्ण निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने संदीक्षा परिवार को भी किसी भी समस्या पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में अंजलिका कृति भूमि सुधार उप समाहर्ता अधिकारी, बगहा, रश्मि रंजन ,उप सभापति,नगर परिषद बगहा, श्वेता कुमारी ,उप सभापति, नगर परिषद रामनगर, डेजी रानी कशिश एन.जी.ओ., वाहिनी कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा, कोजा राम लोमरोड़ द्वितीय कमान अधिकारी, नीलकांत उप-कमांडेंट, रूपिन यादव सहायक कमांडेंट और संदीक्षा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
You may also like
13 साल बाद 'मातोश्री' में राज ठाकरे की मौजूदगी, उद्धव बोले- खुशी कई गुना बढ़ गई
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के बाद ऊर्जा मंत्री सख्त, बस्ती के अधीक्षण अभियंता निलंबित
पुणे रेव पार्टी पर सीएम फडणवीस बोले- मीडिया से मिली जानकारी
'मन की बात' सुनने के लिए युवा उत्साहित रहते हैं : बांसुरी स्वराज
विकास का पर्याय बन चुका है पीएम मोदी का नाम: रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ