पचास हजार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के शव को ठिकाने लगाने का दिया गया था ठेका
प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले की नवाबगंज थाने की टीम ने शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के नींवा गांव निवासी विजय पासी पुत्र सुखलाल पासी है। पूछताछ में अभियुक्त विजय पासी पुत्र सुखलाल पासी ने बताया कि मेरी दोस्ती जय सिंह यादव पुत्र कन्हई यादव तथा रवी पासी से है। हम लोग एक ही मोहल्ले में रहते है एक दिन उदय ने रवि पासी के माध्यम से संपर्क किया एवं रवि पासी, विजय पासी तथा जय सिंह यादव को 50 हजार पर तय किया तथा उनको बताया कि रणधीर के शव को ले जाकर ऐसे डिस्पोज करना है कि उसकी पहचान ना हो पाए, तो जय सिंह यादव, विजय पासी, रवि पासी ने उदय, उदय का भाई विजय यादव, रामसिंह के कहने पर गाड़ी से शव को ले जाकर बमरौली में रेल पटरी पर रखा । पहले पत्थर से उसका चेहरा कूच दिया ताकि चेहरे से पहचान न हो सके और उसके बाद शव पटरी पर रख दिया जिससे ट्रेन से उसके टुकड़े हो गए। ताकि शव पहचान ना पाए और दुर्घटना लगे। इसलिए जब पुरामुफ्ती में पुलिस द्वारा अज्ञात शव को बरामद किया गया तो उसकी पहचान नहीं हो पाई। बाद अभियुक्त रामसिंह की निशानदेही पर उक्त शव रणधीर का होना ज्ञात हुआ उसके परिजन कपड़ों से उसकी पहचान किया।
उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त को नवाबगंज थाना क्षेत्र के हथिगंहा मोहम्मदपुर गांव निवासी बबली यादव पत्नी रणधीर यादव निवासी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज के द्वारा एक किता तहरीर दिया कि उसका पति रणधीर यादव 40वर्ष पुत्र राम अभिलाख यादव 22 अगस्त की शाम अपनी गाड़ी से अकेले कहीं गया और अभी तक वापस लौट कर नहीं आया। पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज जांच शुरू दी। जांच के दौरान रणधीर यादव की चार पहिया वाहन स्कार्पियों चित्रकूट में पायी गई।इसके बाद पुलिस ने उदय व राम सिंह के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया ।पुलिस टीम ने वारदात का खुलासा करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। खुलासे के बाद से ही उक्त आरोपित की तलाश की जा रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
पोटी` वाली कमोड सफेद रंग की ही क्यों होती है? लाल या नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका
आज का कर्क राशिफल, 1 सितंबर 2025 : क्रिएटिव काम में होगा फायदा, परिवार में बाहरी दखल न होने दें
Aaj Ka Ank Jyotish 1 September 2025 : मूलांक 1 का दिन रहेगा मेहनत भरा, मूलांक 9 को साहसिक निर्णयों से मिलेगा लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
ये` तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
डांस` करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्से में दोस्त के साथ ले लिए फेरे