रांची, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand की राजधानी रांची में काली पूजा श्रद्धा-भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. इस पावन अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है. शहर के डोरंडा स्थित न्यू काली पूजा समिति, काली मंदिर रोड का ऐतिहासिक 44वां काली पूजा समारोह का भी मंगलवार को शुभारंभ हुआ.
Rajasthanी कला एवं संस्कृति की थीम पर सजे पंडाल में माँ काली की स्थापना की गयी है. यहां माँ काली के दिव्य दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों एवं क्षद्धालुओं का आगमन हो रहा है. लोग माँ के दर्शन एवं पूजन कर भक्तजन मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
इससे पहले मंत्री संजय सेठ ने पूजा पंडाल का उद्घाटन मंगलवार को पांच श्रद्धेय संतों के साथ किया. आगामी 24 अक्टूबर तक यहां अनुष्ठान होगा और मुर्ति विसर्जन आगामी 25 अक्टूबर को किया जाएगा.
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने पंडाल का उद्घाटन करते हुए समिति की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह पूजा न सिर्फ धार्मिक आयोजन, बल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है. Rajasthanी थीम से Jharkhandवासियों को नई प्रेरणा मिलेगी.
पूजा समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष पंडाल को Rajasthanी लोककला, रंग-बिरंगे झरोखों, पारंपरिक चित्रकला और सांस्कृतिक प्रतीकों से सजाया गया है, जो दर्शकों को Rajasthan की जीवंत संस्कृति का अनुभव कराएगा. कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. समिति ने आनेवाले दिनों में रात्रि भोज, सांस्कृतिक संध्या और विशेष दर्शन की व्यवस्था की है.
उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय मंत्री के अलावा विशेष रूप से आलोक दुबे, जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव, शंभू गुप्ता, सुबोध सिंह गुड्डू, वार्ड 45 के भावी प्रत्याशी रितेश थापा, अजय घोष, मनोज मालाकार, बिट्टू घोष, टापू घोष, पप्पू बलि, बबलू शाह, मनोज नायक, देवराज बर्मन, मितवा घोष, शिशिर क्षेत्री, बाबू सोना, अमित गुप्ता, नितेश गुप्ता, विकी घोष, जयंत मजूमदार, दीपू जयसवाल, धीरज गुप्ता, रवि सिंह, उज्जवल, विकी क्षेत्री, गुंजन थापा, उज्जवल थापा, सूरज मांझी, प्रणव क्षेत्री, दोलन गोप और मिडिया प्रभारी समेत बडी संख्या में स्थानीय निवासी भक्तजन मौजूद थे.—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बिहार चुनाव के बीच लालू परिवार पर संकट गहराया, CBI ने दर्जनभर गवाह उतारे मैदान में; 27 अक्टूबर से शुरू होगा ट्रायल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव को मिला युवाओं का समर्थन, खुशी से गदगद हुए सिंगर
भूलकर भी चेहरे की इस जगह पर पिंपल न फोड़ें, सीधा` दिमाग पर होता है असर
AUS vs IND 2025: ग्लेन मैकग्रा बोले – 'केएल राहुल ने तो लगभग हर पोजीशन पर बल्लेबाजी कर ली!' बदलते बल्लेबाजी क्रम पर जताई हैरानी
Bengaluru Live-In Couple Dies Under Suspicious Circumstances : बेंगलुरु में लिव इन में रह रहे कपल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका