संभल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद संभल की चंदौसी में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से दो लोग घायल हो गए. यह घटना बुधवार को हुई. जब लेंटर डालने का काम चल रहा था. घायलों में एक मजदूर और एक मिस्त्री शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा चंदौसी की शिव कॉलोनी में नन्हे प्रजापति के मकान पर हुआ. शाम 05 से 06 बजे के बीच, लेंटर डालने का काम लगभग पूरा हो चुका था, तभी अचानक तेज धमाके के साथ पूरा लेंटर गिर गया.
घटना के समय मौके पर 10 से 12 मजदूर और मिस्त्री मौजूद थे. लेंटर गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग और यातायात पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मलबे में दबे मजदूर वीरेश कुमार और एक मिस्त्री को बाहर निकाला गया.
घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यातायात ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सोनू अहलावत और सत्येंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. थाना चंदौसी पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए दोनों मजदूर-मिस्त्री का इलाज चल रहा है और इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. मकान का निर्माण कार्य लगभग 1400 गज में चल रहा था.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like

दिल्ली में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देना दिल्ली सरकार का लक्ष्य: आशीष सूद –

दिल्ली में धूल प्रदूषण पर सख्त रुख के बाद PWD हुआ सक्रिय, 200 मेंटेनेंस वैन उतरीं सड़कों पर

Rahul Gandhi Allegation: हरियाणा में वोट चोरी के पक्ष में राहुल गांधी की ओर से दिए सबूत गलत निकले!, जानिए मकान से लेकर वोटर आईडी तक की पड़ताल में क्या पता चला?

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को, 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य –

बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्में मचा रही हैं धूम? जानें ताजा आंकड़े!





