Next Story
Newszop

मोटाहल्दू क्षेत्र में निजी स्कूल की बस पलटी, 10 से 15 बच्चे चोटिल, परिचालक का पैर टूटा

Send Push

image

हल्द्वानी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया में गुरुवार तडक़े बारिश के बीच बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही एक निजी स्कूल अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार करीब 10 से 15 बच्चों को चोट आई है। वहीं, परिचालक का पैर फैक्चर हुआ है। जिन्हें उपचार के लिए दूसरी बस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 7.20 बजे पदमपुर देवलिया स्थित बीएलएम स्कूल की बस रामपुर रोड क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर आ रही थी। बस जैसे ही जयपुर बीसा चौराहे से स्कूल की ओर मुड़ी, कुछ दूरी पर सामने से आ रहे एक अन्य निजी स्कूल के वाहन को बचाने के चक्कर में चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस सडक़ किनारे पलट गई।बस में करीब 30 से 36 बच्चे सवार थे। जिनमें से 10 से 15 बच्चों को चोट आई है। इस हादसे में बस के परिचालक का पैर भी फैक्चर हुआ है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत मौके पर दूसरी बस भेजी और घायल बच्चों और परिचालक को तुरंत अस्पताल भेजा।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Loving Newspoint? Download the app now