सोनीपत, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत स्वच्छता सर्वेक्षण में 38वीं रैंक प्राप्त करने की
उपलब्धि के उपलक्ष्य में 21 जुलाई को ककरोई रोड स्थित सिद्धार्थ गार्डन में स्वच्छता
योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों
को उत्कृष्ट व निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके उपरांत सभी
अधिकारी व कर्मचारी मिलकर सामूहिक भोज में भाग लेंगे और स्वच्छता के अगले लक्ष्यों
को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।
इस आयोजन की घोषणा नगर निगम मेयर राजीव जैन ने शनिवार को गांव
रेवली, गढ़ी ब्राह्मणान और जगदीशपुर में चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान की।
उन्होंने कहा कि सफाई रैंकिंग में और ऊपर पहुंचना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसमें सफाई
कर्मियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। रेवली गांव में सफाई अभियान मंदिर परिसर से शुरू होकर फिरनी
और गलियों तक चला। यहां ग्रामीणों ने गांव में पार्क की मांग रखी, जिस पर मेयर ने ढाई
करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया। गढ़ी ब्राह्मणान
में महलाना रोड से आरंभ होकर चार घंटे तक अभियान चला, वहीं जगदीशपुर गांव में प्रवेश
द्वार से पूरे गांव की नालियों व मलबे की सफाई की गई। अभियान में सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद प्रतिनिधि
प्रवीण सैनी, जे पी रेवली, मुख्य सफाई निरीक्षक साहब सिंह, सतेंद्र दहिया, अधिवक्ता
नकिन मेहरा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
शहीद की माटी को माथे से लगाया… विमान हादसे की जगह पहुंचे परिजन, वर्दी का टुकड़ा देख कांप उठे हाथ
ओंकारेश्वर में सावन के दूसरे सोमवार को उमड़े श्रद्धालु, भक्ति में डूबी तीर्थनगरी
टी20 सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से लीड
कांग्रेस नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे को 83वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
खुशी के बाद Putin ने डोनाल्ड ट्रंप को दी टेंशन, उठा लिया है ये बड़ा कदम