जींद, 25 अप्रैल . गांव गौसाई खेड़ा के निकट शुक्रवार को कार की टक्कर से बाइक सवार एक डाक कर्मी की मौत हो गई,जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गांव भुरायण निवासी 32 वर्षीय जयदीप डाक विभाग में नौकरी करता था. वह अपने दोस्त नवीन के साथ बाइक पर सवार होकर जुलाना से जींद की तरफ आ रहा था.
गांव गौसाईखेड़ा के निकट तेजरफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने दोनों को जुलाना सीएचसी पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने जयदीप को मृत घोषित कर दिया. जबकि नवीन की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. कार चालक की पहचान गांव जमालपुर सेखा निवासी अभिमन्यू के रूप में हुई. जो घटना के बाद फरार हो गया. जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के चाचा अनिल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
घर से निकलने से पहले जो कर लिए इन 5 नामो का जप, दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे बनने से आपका काम, जानें नाम! ⤙
शर्मनाक! 0 रुपए देकर अधेड़ ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, खून से सने कपड़े देख भागी मां… ⤙
बड़े मजे से पीते हैं डिब्बाबंद जूस? फैक्ट्री में इनकी मेकिंग का VIRAL VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन ⤙
मई में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं? पहले छुट्टियों की ये लिस्ट ज़रूर देख लें!
बीमारियां आपको आसानी से घेर लेती है तोआपकी इम्युनिटी क्षीण होने लगी है, ऐसे बढ़ाये ⤙