–संघ ने राष्ट्रवाद को जन- जन के जीवन का ध्येय बनाया
लखनऊ, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रवाद ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ‘मूल’ है जो इस वर्ष अपना अभिनंदनीय शताब्दी वर्ष मना रहा है। यह अद्भुत योग है कि आज आजादी के दिन ही महर्षि अरविंद घोष की जयंती भी है, जिन्होंने प्रखर राष्ट्रवाद का सपना देखा था।
उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि देश के आध्यात्मिक-सांस्कृतिक और आर्थिक जागरण में संघ की भूमिका ‘अकल्पनीय’ रही है। इस मायने में यह शताब्दी केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नहीं, बल्कि भारत के ‘नवजागरण’ की भी शताब्दी है। यह कम गौरव की बात नहीं कि शताब्दी वर्ष में एक स्वयंसेवक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास देश की कमान है। उनके कुशल नेतृत्व में दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि राष्ट्र आराधन में लीन संघ-तप, त्याग, सेवा और अनुशासन की यात्रा का वह प्रतीक है जिसने राष्ट्रवाद को जन- जन के जीवन का ध्येय बनाया। भगवान की कृपा से मुझे भी इस संगठन में एक स्वयंसेवक के नाते काम करने का अवसर मिला, जिसका मुझे गर्व है। संघ से प्रेरणा लेकर उसके लाखों प्रचारकों ने मां भारती की सेवा में अपना जीवन होम कर दिया है।
एक दूसरी पोस्ट में उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि सपा बहादुर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी = पिछड़ों के असली दुश्मन! चाहते हैं कि पिछड़ा वर्ग सैफई परिवार की गुलामी करे। विधायक पूजा पाल, स्व. विधायक राजू पाल की विधवा, सपा के अराजक राज का दर्द जानती है। सपा शासन = हत्या, लूट, दहशत का पर्याय। योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार = जीरो टॉलरेंस, चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था का प्रतीक!
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
नागरमोथा: एक बहुउपयोगी आयुर्वेदिक औषधि के लाभ
अखिल अक्किनेनी ने पिता नागार्जुन के लिए किया खास जश्न, 'कुली' में उनकी भूमिका पर दी बधाई
बिहार: राहुल गांधी के लिए बुलेट की रोशनी में तैयार हुआ हेलीपैड, सिक्योरिटी को लेकर कांग्रेस नेता उठा रहे सवाल
शाहरुख़ ख़ान की अगली फ़िल्म 'किंग' की शूटिंग फिर से शुरू होने वाली है
Anjali Arora का हवा में कपड़े पहनने वाला वीडियो वायरल, देखकर फैंस बोले- 'ये तो जादू है!'