धमतरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने यूरिया व डीएपी खाद से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। खाद ले जा रहे चालक के पास खाद की खरीद व बिक्री से संबंधित किसी तरह दस्तावेज नहीं था, ऐसे में अधिकारियों ने ट्रक चालक को एक दिन का समय दस्तावेज प्रस्तुत करने दिया था, लेकिन प्रस्तुत नहीं कर पाया है। ऐसे में विभाग ने वाहन व खाद को जब्त कर नगरी पुलिस थाना में रखकर जांच कार्रवाई में जुटी हुई है।
उपसंचालक कृषि मोनेश कुमार साहू से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार नगरी क्षेत्र के बिरनासिल्ली चेक पोस्ट के पास 15 जुलाई की रात में कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने रासायनिक खाद यूरिया व डीएपी से भरे एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में सवार चालक ने इस खाद के संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। खाद को कहां ले जा रहे थे और कहां से खरीदे हैं। इतना बताया है कि खाद धमतरी विकासखंड से ले जा रहा था। ट्रक में 464 बोरी यूरिया और 10 बोरी डीएपी खाद भरा हुआ है। इस खाद के संबंध में पूरी जानकारी लेने के लिए एक दिन का समय दिया गया था कि इसका कोई मालिक पहुंचे और क्लेम करें, लेकिन पूरे दिन तक कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में कृषि विभाग ने खाद से भरे इस वाहन को नगरी थाना में जब्त कर रखा हुआ है।
उपसंचालक कृषि साहू का कहना है कि यह खाद किसका है और कहां से ले जा रहे थे और किसके पास ले जा रहे थे, इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए अब कृषि विभाग की टीम पूरी तरह से जांच करेंगे। इसके लिए बकायदा जिला प्रशासन की ओर से टीम भी बन सकता है। प्रदेश समेत धमतरी जिले के किसान डीएपी खाद के लिए लंबे समय से किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नसीब नहीं हो पा रहा है। खाद को लेकर राजनीति गर्म है, इस बीच गुपचुप तरीके से धमतरी जिले में खाद की तस्करी करते हुए पकड़ा जाना काफी चर्चा में है। खाद से जुड़े कुछ जानकारों का कहना है कि ओड़िशा के लिए खाद की तस्करी शायद किया जा रहा था, क्योंकि ओड़िशा में खाद काफी महंगे दामों पर बिकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है, यह तो कृषि विभाग के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह खाद की तस्करी किया जा रहा था या किसी बड़े किसान के पास ले जाया जा रहा था।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मॉनसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के लिए सरकार से कांग्रेस की खास मांग, सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को दिया ये निर्देश
Ajay Devgn की फिल्म Son of Sardaar 2 की रिलीज़ डेट में बदलाव
राफेल से लेकर F-35 को मार गिराने के दावे तक, जानें भारत और इजरायल ने कैसे बदला हवाई युद्ध का भविष्य
वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, ललितपुर... यूपी के इन जिलों में उफान पर नदियां, घरों में घुसा बाढ़ का पानी
BHU Internship 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में निकली इंटर्नशिप, हर महीने मिलेंगे 20000 रुपये, 21 जुलाई लास्ट डेट