Next Story
Newszop

मनरेगा घोटाला मामले में आईएएस पूजा सिंघल और अन्य ने कोर्ट में लगाई हाजिरी

Send Push

रांची, 16 अप्रैल . मनरेगा घोटाला मामले में आरोपित आईएएस पूजा सिंघल उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह ने पीएमएलए की विशेष कोर्ट में हाजिरी लगाई. कोर्ट ने जमानत की सुविधा देते हुए निर्धारित तिथि पर शसरीर उपस्थित होने की शर्त रखी थी, जिसे पूरा करते हुए तीनों आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए.

उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल को 28 माह जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी. इस मामले में ईडी ने मई 2022 में कार्रवाई की थी, जिसमें पूजा सिंघल, उनके पति और सीए सुमन कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में सुमन कुमार सिंह के ठिकाने से 19 करोड़ 31 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे. इस मामले में एसीबी ने पहले कार्रवाई करते हुए 16 केस दर्ज किए थे, जिसके बाद ईडी ने 2022 में मामला अपने हाथ में लिया था.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now