देहरादून, 9 अप्रैल . वन प्रभाग रामनगर के केशरीपुर गांव में खैर की लकड़ी के तस्करी के मामलों को वन मंत्री ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में जांच के साथ ही वन क्षेत्र में तैनात वन दरोगा, आरक्षी व उप वन क्षेत्राधिकारी को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.
वन प्रभाग अन्तर्गत खैर प्रजाति के पेड़ों के अवैध पातन व ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से तस्करी के मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. तस्करी में क्षेत्रीय वन कर्मियों की सम्भावित संलिप्तता के मध्येनजर वन आरक्षी, वन दरोगा व उप वन क्षेत्राधिकारी को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र शिफ्ट किये जाने का निर्देश सम्बन्धित वृत्त के वन संरक्षक को दिये गये हैं. वन क्षेत्राधिकारी को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए दायित्व निर्धारण का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा प्रमुख वन संरक्षक हॉफ को जांच के साथ ही संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है. वन मंत्री ने जांच के बाद तत्काल ब्यौरा प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
रविवार के डबल हेडर के बाद मैदान पर बल्ले की जांच एक नियमित मामला बन जाएगा
4 महीनों के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई, मार्च में 2.05% रही, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
जब दिल्ली में नहीं था प्रदूषण…, शेखर कपूर ने सुनाया बचपन का किस्सा
हजारीबाग में बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या