भोपाल, 5 मई . राजधानी भाेपाल के पास शमशाबाद-बैरसिया रोड पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हाेकर पलट गई. हादसे में चालक की माैत हाे गई, जबकि तीन अन्य लाेग घायल हुए है. घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात करीब एक बजे महानीम चौराहा पर हुई. पुलिस के मुताबिक अनीस खान (40) पुत्र अमीन खान मूल रूप से मंडीबामोरा जिला विदिशा के रहने वाले थे. बीते बीस सालों से भोपाल के काजीकैंप में रहकर कबाड़ बेचने का काम कर रहे थे. रविवार को रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सिरोंज गए थे. वहां से रात करीब 1 बजे भोपाल के लिए लौट रहे थे. इस दाैरान शमशाबाद बैरसिया रोड पर उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई. कार को अनीस ही ड्राइव कर रहे थे. हादसे में कार सवार अन्य तीन साजिद, बद्दू और बबलू घायल हुए है. राहगीरों ने उन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया था. जहां इलाज के दौरान अनीस की सोमवार सुबह मौत हो गई. अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. सोमवार को पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक की पत्नी पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 134 रनों का मामूली लक्ष्य
Indian Navy Successfully Tests MIGM Missile Amidst Rising Tensions with Pakistan — Here's What Makes It a Game-Changer
डीएसटी की व्यापक समीक्षा बैठक, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डीप टेक पर दिया गया जोर
खड़ी ट्रक में घुसी बस, हेल्पर की मौत, दस लोग घायल
कोरबा : सुशासन तिहार अंतर्गत तृतीय चरण में समाधान शिविर का आयोजन