जम्मू, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नटरंग स्टूडियो थिएटर में आयोजित एक सम्मान समारोह में नटरंग जम्मू ने अपने श्रेष्ठ कलाकारों को अभिनय, निर्माण और मंच प्रदर्शन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम में नटरंग के निदेशक पद्म बलवंत ठाकुर ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. अपने संबोधन में बलवंत ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक कलाकार ने अपनी प्रतिबद्धता, अनुशासन और रचनात्मक प्रतिभा से नटरंग की समृद्ध कलात्मक विरासत को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है. उन्होंने नटरंग की 43 वर्षीय यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि संस्था ने अब तक 7,500 से अधिक नाट्य प्रस्तुतियाँ और सांस्कृतिक आयोजन किए हैं, जिनसे अनेक कलाकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुए हैं.
सम्मानित कलाकारों में सुरज सिंह, नीरज कांत शर्मा, अनिल टिक्कू, सुमीत शर्मा, सुबाष जम्वाल, मोहम्मद यासीन, पवन वर्मा, मीनाक्षी भगत, परविंदर सिंह, कननप्रीत कौर सहित कई युवा प्रतिभाएँ शामिल थीं. ठाकुर ने कहा कि यह सम्मान केवल सराहना का प्रतीक नहीं, बल्कि नटरंग की उस परंपरा का हिस्सा है जो प्रतिभा को पहचानती और प्रोत्साहित करती है. उन्होंने भविष्य में युवाओं को थिएटर से जोड़ने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में भी योजनाएँ साझा कीं. कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाजोन्मुखी और सृजनशील थिएटर को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like

ब्रेकअप से गुस्साए बॉयफ्रेंड ने युवती को दौड़ाया, चाकू से अनगिनत वार, फिर खुद का गला काटा, मुंबई में हिला देने वाली वारदात

जैक लगाकर दुकानों के शटर खोले, लाखों का सामान चोरी, महिलाओं पर चाकू से हमला... पढ़िए दिल्ली की टॉप 3 क्राइम न्यूज

मुजफ्फरनगर: 150 ग्राम सोना, मोबाइल चार्जर में छिपाकर सऊदी अरब से लाया! तस्करी ही बनी शोएब का काल, जानिए क्या हुआ-कैसे हुआ

बिहार: समस्तीपुर में पीएम मोदी का आगमन, स्थानीय लोग बोले- पूरा माहौल मोदीमय

बच्चों के गले में डालें चांदी के सूरज का लॉकेट मिलेंगे` ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा




