Next Story
Newszop

संभल में दिखी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा

Send Push

मुरादाबाद, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल और दिखाई दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के साथ ही भोले के भजनों पर झूमते हुए भी दिखाई दिए।

जनपद संभल में आज एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के साथ ही उन्हें फल वितरित किए और उनके साथ भोले के भजनों पर झूमते हुए भी दिखाई दिए।

देश भर के शिवालियों में काफी संख्या में जलाभिषेक किया जाएगा। संभल जनपद के अनेकों कांवड़ बेड़े व शिवभक्त गोमुख, गंगोत्री, हरिद्वार, ब्रजघाट आदि पवित्र नदियों से गंगाजल व कांवड़ लेकर आज शाम तक पहुंचेंगे और बुधवार को विभिन्न प्राचीन सिद्धपीठ मंदिरों व अन्य मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक कर संकल्प पूरा करेंगे।

आज जनपद संभल की सदर तहसील क्षेत्र में ऐसा दृश्य देखने को मिला जिससे एकता और भाईचारे का संदेश दिया। मुस्लिम समाज की महिलाओं और पुरुषों ने कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा कर उन्हें फल वितरित किए। ऐसा दृश्य कहीं न कहीं उन लोगों के लिए एक ऐसा जवाब है जो हिंदू मुस्लिम एकता पर सवाल उठाते हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now